Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका
21-Feb-2024 05:34 PM
By First Bihar
DESK: मशहूर रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 91 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में हैं। वही एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी सन्नाटा छा गया।
उनके निधन की सूचना मिलने के बाद रिश्तेदार मुंबई के लिए रवाना हो गये हैं। रिश्तेदारों के आने के बाद अंतिम संस्कार 22 फरवरी को होगा। अमीन सयानी का जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1932 को हुआ था। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रेडियो की दुनिया में बड़ा नाम कमाया।
रेडिया की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज रेडियो उद्घोषक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई राजनेताओं ने दुख जताया। अमीन सयानी को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अमीन सयानी जी की सुनहरी आवाज में एक आकर्षण और गर्मजोशी थी। जिसने उन्हें पीढ़ियों से लोगों का प्रिय बनाया। अपने काम के बदौलत उन्होंने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने लिस्नर्स के साथ एक खास ब्रांड बनाया। उनकी जाने से दुखी हूं..भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि..मशहूर रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी जी का निधन दुःखद। स्व॰ अमीन सयानी जी को रेडियो की दुनिया में आवाज का जादूगर कहा जाता था। उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी ख्याति बनाई। उनके निधन से मनोरंजन जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें।
वही बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दशकों तक देश में रेडियो की पहचान रहे अमीन सयानी जी के निधन की सूचना मन को मर्माहत करने वाली है। रेडियो कार्यक्रम शुरू करने के पहले "भाईयों और बहनों" कहने का उनका तरीका श्रोताओं को पूरे कार्यक्रम से बांधे रखता था। उनके निधन से कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों तथा प्रशंसकों को दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।