कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
29-Oct-2023 03:52 PM
By Ranjan Kumar
SASARAM: मां दुर्गा के को काल्पनिक और खुद को महिषासुर का वंशज बताकर चर्चा में आए आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। इस बार उनके निशाने पर देवी देवता नहीं बल्कि सवर्ण हिंदुओं पर था। उन्होंने कहा है कि इस देश में 72 फीसदी पिछड़े हिंदुओं को मुसलमानों से अधिक 10 फीसदी सवर्ण हिंदुओं से खतरा है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने भी कभी भूराबाल साफ करने का नारा दिया था।
दरअसल, डेहरी से आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह पिछले तीन दिनों से लगातार विवादत बयान देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दो दिन पूर्व ही फतेह बहादुर सिंह ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पहले ब्राह्मण चाहे किसी की बहू-बेटियों के साथ दुष्कर्म भी क्यों न करें, उन्हें हर अपराध के बाद क्षमा मिल जाती थी। इसके बाद आरजेडी विधायक ने मां दुर्गा को लेकर विवादित टिप्पणी की और खुद के महिषासुर का असली वंशज बता दिया।
अब आरजेडी विधाय फतेह बहादुर सिंह ने सवर्ण जाति के लोगों पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि देश के 72 फीसदी पिछड़े हिंदुओं को मुसलमान से ज्यादा खतरा उन दस प्रतिशत हिंदुओं से है। एक पार्टी लगातार यह कहती है कि सभी हिंदू एकजुट हो जाओ, क्योंकि तुम्हें मुसलमानों से बहुत ज्यादा खतरा है, जबकि 72 फीसद पिछड़े हिंदू है, जिसमें एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग से आते हैं. उन्हें अब ज्यादा खतरा 10 फीसद हिंदुओं से है। सता में बैठे मनुवादी लोगों ने ही 72 प्रतिशत वाले हिंदुओं पर गोबर और पत्थर फेंके थे। ये लोग किसी दूसरे धर्म के नहीं थे और आज कहते हैं कि सभी हिंदू एक हो जाओ।
बता दें कि लालू प्रसाद जब बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने अगड़ी जातियों में शामिल भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और लाला (कायस्थ) को निशाना बनाते हुए भूराबाल साफ करो का नारा दिया था। बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद जब तेजस्वी ने आरजेडी की कमान अपने हाथों में ली तब उन्होंने लालू की इस गलती के लिए माफी तक मांगी थी और कहा था कि आरजेडी अब पहले वाली आरजेडी नहीं है बल्कि ए टू जेड की पार्टी हो गई है लेकिन कई ऐसे मौके आए जब आरजेडी नेताओं ने सवर्णों को लेकर विवादित बयान दिए। आरजेडी विधायक फतेह बहादुर के इस बयान के बात तेजस्वी के ए टू जेड वाली आरजेडी पर सवाल उठने लगे हैं।