Bihar Politics: JDU के बाद BJP कार्यालय में भी लगे सीएम नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को बड़ा मैसेज Bihar Politics: JDU के बाद BJP कार्यालय में भी लगे सीएम नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को बड़ा मैसेज Life Style: मानसून में इन फलों को करें डाइट में शामिल, नहीं होगी लिवर से जुड़ी कोई परेशानी Ramayana Teaser Release: रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीज़र रिलीज़, सामने आया राम और रावण का फर्स्ट लुक Ramayana Teaser Release: रणबीर कपूर की 'रामायणम्' का टीज़र रिलीज़, सामने आया राम और रावण का फर्स्ट लुक Bihar News: जल्द बिहार की सड़कों पर फर्राटे मारेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, रूट और टाइमिंग भी हो गए तय Bihar News: बिहार के एक प्रभारी DTO ने कौन सा खेल किया जो 'मुख्य सचिव' ने अनुशासनिक कार्यवाही की कर दी अनुशंसा, जानें... Bihar News: रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या अब होगी खत्म, तैनात किए जाएंगे होमगार्ड Train Derailed: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं Train Derailed: झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, 18 बोगियां पटरी से उतरीं
03-Jun-2020 04:49 PM
By saif ali
MUNGER : मुंगेर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। हालांकि पुलिसिया दबिश के बीच मौके से तीन अपराधी फरार हो गये।
मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरियारपुर थाना अंतर्गत बरियारपुर बाजार के पीछे विषहरी स्थान स्थित विनोद सांवरिया के बगीचे में कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हुआ है जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के बाद सदर एसडीपीओ हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में बरियारपुर थाना, जिला आसूचना इकाई को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया।छापेमारी के दौरान अपराधी पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर चार अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देशी कट्टा तीन गोलियां और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
एसपी ने बताया कि डकैती की योजना बना रहे सोनू पासवान (अस्पताल टोला बरियारपुर), सीताराम मांझी (गणेशपुर मुसहरी बरियारपुर), रवीश मांझी (गणेशपुर मुसहरी बरियारपुर), शशि मांझी ( गणेशपुर मुसहरी बरियारपुर) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उनके साथ रहा घोलट सिंह, मिट्ठू यादव और राणा पासवान भाग निकला।
लिपि सिंह ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इन लोगों के द्वारा बरियारपुर बाजार निवासी वासुदेव साह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चार लाख साठ हजार रुपया समेत जेवर बरामद किया गया है। एसडीपीओ हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में बरियारपुर पुलिस ने छापामारी कर लगभग सभी सामानों को बरामद कर लिया गया।
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ बरियारपुर थाना में डकैती की योजना बनाने तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वासुदेव साह के घर चोरी के मामले में इन अभियुक्तों को रिमांड किया जाएगा। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की इस बड़ी वारदात के मामले का खुलासा कर दिया है।