अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
09-Dec-2024 12:38 PM
By First Bihar
KISHANGANJ : बिहार विधानसभा के अंदर दूसरे नंबर की पार्टी वैसे तो यह दावा करती है कि वह महिलाओं का भी काफी सम्मान करते हैं। लेकिन,अब इस पार्टी के एक विधायक जी इसकी हकीकत बता रहे हैं कि वह महिलाओं का किस कदर इज्जत करते हैं। उनके इस बयान के बाद राजद विधायक के तरफ से दिए गए एक बयान को लेकर विवाद गहरा सकता है।
दरअसल, किशनगंज जिले में दीघर बैंक प्रखंड में तैनात महिला अंचलाधिकारी ने एक मुखिया पर संगीन आरोप लगाए थे। अब इस पूरे मामले में आरजेडी विधायक सऊद असरार ने एक बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। राजद विधायक ने कहा कि मुखिया पर लगे केस को खत्म किया जाना चाहिए। सच तो यह है कि मैडम तो दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं हैं।
राजद विधायक ने कहा, 'पहली बात तो ये है कि वो मैडम दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं हैं। उब उस दिन पता नहीं क्यों जानबूझ कर दुपट्टा लेकर आई हैं क्या? चूकि मैं ब्लॉक में था और मेरे साथ सारे मुखिया थे, तो मैंने उनको डांटा भी था और कहा था कि यहां आप लोगों को सम्मान दीजिए तो आपको सम्मान मिलेगा।'
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले अवैध खनन की सूचना मिलने पर एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया था। जिसके बाद महिला अंचलाधिकारी ने आरोप लगाया कि तुलसिया पंचायत के मुखिया ने ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाने को लेकर दबाव बनाया और गाली-गलौज तथा मारपीट की है। महिला अंचलाधिकारी का यह भी आरोप था कि मुखिया ने उनका दुपट्टा भी खींच लिया था। इस मामले में थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। अब इसी मामले में राजद विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है।