SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!
29-Nov-2023 03:57 PM
By First Bihar
GOPALGANJ : देश समेत पूरे संसार में इन दिनों सोशल मिडिया का चलन काफी बढ़ गया है। यही वजह है कि सोशल मिडिया पर हर चीज़ तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ ही लोग इसे फेमस और रसूख दिखाने के लिए भी करते हैं। इसके साथ ही इन दिनों सोशल मिडिया पर रील बनाने का एक अलग सा क्रेज चल रहा है। आलम यह है कि, इसमें आम तो आम ख़ास लोग भी इसे अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं और जल्द फेमस होने के वास्ते कभी - कभी गलत रास्ता भी अपना लेते हैं।
ऐसे में अब एक ताजा मामला गोपालगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक लड़की सिपाही के साथ उसकी पिस्टल लहारते हुए नजर आ रही है। इस लड़की की पहचान गोपालगंज के निरूपमा यादव के रूप में हुई है। जो कि सदर अस्पताल में काम करती है। वहीं, इस तस्वीर में मौजूद सिपाही का नाम अनिल यादव है। जो नगर थाने में सीआइटी टीम में तैनात है।
मिली जानकारी के मुताबिक़, निरूपमा और अनिल एक दुसरे से प्रेम करते हैं। प्रेमिका निरूपमा को इम्प्रेस करने के लिए पुलिसकर्मी अनिल अपनी सरकारी पिस्टल उसे थमा दी। जिसके बाद अब उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। यह तस्वीर दुर्गा पूजा के दौरान का बताया जा रहा है। जब दोनों मेला घूमने गए तो निरूपमा ने पिस्टल के साथ सेल्फी ली और उसे अपलोड कर दिया। यह तस्वीर 27 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपलोड हुई और देखते ही देखते कुछ समय बाद तस्वीर वायरल हो गई।
वहीं, जब यह वायरल तस्वीर जब पुलिस तक पहुंची तो एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच करवाने का निर्देश दिया। फिलहाल अनिल यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। नगर इंस्पेक्टर ने वायरल तस्वीर के आधार पर जांच पड़ताल करना शुरू किया और रिपोर्ट एसपी को सौंप कर दिया गया है।
आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों से हथियार के साथ तस्वीर और विडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। हाल ही में पटनाके मरीन ड्राइव का भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जहां हथियार लहराते हुए एक लड़की स्टंटबाजी करती नजर आ रही थी। लेकिन ऐसा करना उस लड़की को काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस लड़की को गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि, बाद में जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया।