ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: अब नहीं लगाना होगा ब्लॉक या रेवन्यू ऑफिस का चक्कर, घर बैठे 72 घंटे में उपलब्ध होगा गांव व वार्ड का राजस्व नक्शा; जानिए तरीका Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’

मन की बात में बोले पीएम मोदी, बहरूपिये वाली बीमारी है कोरोना

मन की बात में बोले पीएम मोदी, बहरूपिये वाली बीमारी है कोरोना

27-Jun-2021 11:35 AM

By

DESK: मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का आज 78वां एपिसोड प्रसारित हुआ। अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान एथलीट मिल्खा सिंह को याद किया। पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा की शुरुआत की और महान धावक मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। हाल ही में हुए सर्वाधिक वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड की भी चर्चा की।


इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल निवासी एक ग्रामीण से भी वैक्सीनेशन को लेकर बातचीत की। जब ग्रामीण ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं लगवाने की बात कही तब पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरी मां ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं। आप भी वैक्सीन जरूर लगवाएं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यदि कोई कह रहा है कोरोना चला गया है तो आप इस भ्रम में नहीं रहिए बल्कि कोरोना का टीका लगवाईए क्यों की कोरोना बहुरुपिया बीमारी है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78वें एपिसोड में देशवासियों से रूबरू हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा की शुरुआत की और महान धावक मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही देश के तमाम लोगों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचाव के दो ही रास्ते हैं पहला वैक्सीन और दूसरा मास्क। इसके साथ ही कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना भी आवश्यक है। पीएम ने कहा कि इसलिए जब भी आपका नंबर आए कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं।  


PM मोदी ने कहा कि बात टोक्यो ओलिंपिक की हो रही हो तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे महान एथेलीट को कौन भूला जा सकता है। कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था । बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह किया था। मैंने कहा था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था इसलिए इस बार जब हमारे खिलाड़ी, ओलिंपिक के लिए टोक्यो जा रहे हैं तो आपको हमारे एथेलीट का मनोबल बढ़ाना है। उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है। मिल्खा जी खेल को लेकर इतने समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी थी लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था।  


मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कश्मीर के बांदीपुरा ज़िले के वायन गांव में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है। वही नागालैंड के भी तीन गांवों के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है। ऐसे में अन्य लोगों को भी बढ़चढ़ कर टीका लगवा लेना चाहिए क्यों कि कोरोना गयी नहीं है। कोरोना की बीमारी बहरूपिये वाली बीमारी है। यह अपना रंग रूप बदलकर पहुंच जाती है और लोगों को अपनी चपेट में लेती है। इसलिए टीकाकरण बेहद जरूरी है देश के हर जनता से आग्रह है कि वे कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।