जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
23-Jun-2021 02:33 PM
By
DESK: अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर गड्ढे और जलजमाव की समस्या को देख एक महिला विधायक को रहा नहीं गया। अपने निजी खर्च से सड़कों की मरम्मत कार्य करने का उन्होंने फैसला लिया। सड़क की मरम्मत के दौरान काम को देखने वे खुद पहुंच गयीं। इस दौरान उन्होंने खुद जेसीबी भी चलाया और जेसीबी के सहारे सड़क के गड्ढों को भरा..बात यही नहीं रूकी महिला विधायक हाथों में कुदाल लेकर नालियों की सफाई के लिए निकल पड़ी। इस दौरान नालियों की सफाई भी उन्होंंने की। महिला विधायक द्वारा जेसीबी चलाने और खुद नालियों की सफाई करने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इलाके के लोग भी अपने विधायक के इस काम को देखकर हैरान हैं।
हम बात कर रहे है झारखंड के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद की। सड़क मरम्मत कार्य के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने जेसीबी चलायी और कुदाल लेकर खुद नालियों की सफाई भी की। झारखंड के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिला विधायक के जेसीबी चलाने की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अंबा प्रसाद खुद कुदाल लेकर नालियों की सफाई की। अंबा प्रसाद ने कहा कि अपने गांव और घर में सफाई करने में शर्म कैसी।
गौरतलब है कि बड़कागांव के स्टैंड के पास मुख्य सड़क के गड्डों को भरने के लिए अंबा प्रसाद अपने निजी खर्च से काम करा रही थीं। इसे लेकर जेसीबी भी मंगवाई गयी थी। अंबा प्रसाद ने इस दौरान खुद जेसीबी भी चलाया और गड्ढे को भरा। वही इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने हाथों में कुदाल उठाया और नालियों की सफाई की। अपने क्षेत्र के विधायक की इस पहल को देख इलाके के लोग भी हैरान रह गये। अंबा प्रसाद ने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि फिलहाल गड्ढे को भरा जा चुका है लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। विकास फंड से जल्द ही सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे इलाके के लोगों को जलजमाव और सड़कों की बदहाली से मुक्ति मिलेगी।
बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि.."लगातार बारिश से बड़कागांव स्टैंड से जुड़े सड़क की जर्जर स्थिति, गड्डे और नाले में जलजमाव के कारण बाधित आवागमन को दूर करने के लिए स्वयं के साथ श्रमदान और कार्यकर्ताओं के सहयोग से सड़क मरमत्ति कराई, गड्ढे को भरवाया एवं नाले को साफ कराया"
लगातार बारिश से बड़कागांव स्टैंड से जुड़े सड़क की जर्जर स्थिति, गड्डे और नाले में जलजमाव के कारण बाधित आवागमन को दूर करने के लिए स्वयं के साथ श्रमदान और कार्यकर्ताओं के सहयोग से सड़क मरमत्ति कराई, गड्ढे को भरवाया एवं नाले को साफ कराया।@RahulGandhi @HemantSorenJMM pic.twitter.com/Mun7O3xi8t
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) June 22, 2021