सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह
30-Aug-2022 09:04 PM
By PRASHANT KUMAR
DARBHANGA: बिहार में अपराधी लगातार तांडव मचा रहे हैं। एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा जिले का है जहां अपराधियों ने एक डिलीवरी बॉय को अपना निशाना बनाया है। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
दरभंगा में अपराधियों में पुलिस का भय मानों खत्म सा हो गया है। इसका मुख्य कारण वरीय अधिकारियों द्वारा कारवाई का भय थानेदारों में खत्म होना भी माना जा रहा है। क्योंकि जनता की शिकायतों को सुनने केलिए भी वरीय पुलिस अधीक्षक समय नहीं देते। जनता दरबार में भी उनके बदले अक्सर प्रभार में कभी ट्रैफिक डीएसपी तो कभी मुख्यालय डीएसपी ही औपचारिकता निभाते हैं। क्योंकि वे किसी पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए सक्षम नहीं होते। शायद इन्हीं कारणों से थानेदारों में भी कार्रवाई का डर समाप्त हो चुका है और अपराध चरम पर पहुंच चुका है।
मंगलवार को एक बार फिर दिनदहाड़े कुशेश्वरस्थान थानाक्षेत्र के कलना फकीराना रोड पर एक कुरियर कम्पनी के डिलीवरी बॉय से छिनतई की कोशिश की गई। विरोध करने पर गोली मार कर घायल कर दिया गया। घायल डिलीवरी बॉय की पहचान बहेड़ा थानाक्षेत्र के पिपरा गांव निवासी स्व0 रविन्द्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र बाल कृष्ण के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बालकृष्ण अपनी बाइक से डिलीवरी देने जा रहा था। उसी कलना फकीराना रोड पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और पैसे निकाल कर देने को कहा। पैसे नही देने पर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली एक जांघ से दूसरी जांघ में फंस गया। गोली लगने से बालकृष्ण वहीं गिर गया और अपराधी कुशेश्वरस्थान की तरफ भाग गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुशेश्वरस्थान पुलिस को दी। पुलिस ने पहुँचकर घायल बालकृष्ण को बिरौल पीएचसी में भर्ती कराया। बालकृष्ण ने बताया कि अपराधी उससे बाइक की चाभी, मोबाइल, पर्स और कुरियर का बैग लेकर भाग गए।
घटना की सूचना के बाद कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बिरौल पीएचसी पहुंचकर घायल का हाल जाना और घटना की जानकारी ली। बिरौल पीएचसी में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बालकृष्ण को डीएमसीएच रेफर किये जाने की तैयारी चल रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।