ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

‘लालू के लड़के हैं तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए’ तेजस्वी के चट मंगनी पट ब्याह वाले बयान पर प्रशांत किशोर का तंज

‘लालू के लड़के हैं तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए’ तेजस्वी के चट मंगनी पट ब्याह वाले बयान पर प्रशांत किशोर का तंज

03-Nov-2023 03:38 PM

By First Bihar

MADHUBANI: बीते दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये और जिनकी शादी नहीं हुई है वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए। तेजस्वी के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने तीखा तंज किया है। पीके ने कहा है कि तेजस्वी ने अपने जीवन में सबकुछ झट-पट ही पाया है। लालू के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे सुधारने की बात कर रहे हैं।


दरअसल, प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान इन दिनों मधुबनी में हैं और पंचायतों में घूम घूमकर सरकार की नाकामी को उजागर कर रहे हैं। तेजस्वी के चट मंगनी पट ब्याह वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने तंज किया है। पीके ने कहा है कि जो विद्वान लोग हैं, जो अनुभवी लोग हैं वो आपको बताएंगे कि जब भी आप झट-पट और शॉर्ट कट करते हैं, तो आप जीवन में कुछ नहीं पाते हैं लेकिन तेजस्वी यादव जैसे लीडर्स से आप इससे ज्यादा क्या अपेक्षा कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने अपने जीवन में सब कुछ झट-पट ही पाया है। समाज के लिए कुछ किया नहीं। अपनी कुछ योग्यता नहीं दिखाई है। उन्होंने किसी क्षेत्र में अपना पराक्रम, अपना पुरुषार्थ, अपनी योग्यता नहीं दिखाई है। लालू यादव के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे इसे सुधारने की बात कर रहे हैं। उनसे कोई पूछने वाला नहीं है कि मेरे भाई 15 साल आपके मां-बाबूजी यहां पर मुख्यमंत्री थे तब झट-पट आपने बिहार को क्यों नहीं सुधार दिया।


मधुबनी के बासोपट्टी में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव आज एक साल से उप मुख्यमंत्री हैं। आप डिफेक्टिव सरकार चला रहे हैं, नीतीश कुमार तो मुखौटा है। आप स्वास्थ्य मंत्री हैं, तो आप झट-पट यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को कब सुधारिएगा। यहां आप पथ निर्माण मंत्री हैं, तो झट-पट यहां के रोड कब बनाई जाएगी। यहां के आप ग्रामीण कार्य मंत्री हैं, तो आप बिहार के गांव की बदहाली है, नाली-गलियों की दुर्दशा को झट-पट कब सुधारा है। अगर, वो बता दें तो मेरा और बिहार की जनता की ओर से उनको बहुत-बहुत शुक्रिया।


पीके ने कहा कि पत्रकारों को अगर तेजस्वी यादव मिले तो वे उनसे भी झट-पट ये सवाल पूछ लें कि कब यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवा नसीब होगी। कब यहां की सड़कों की दशा सुधरेगी। कब बिहार में गांव की दुर्दशा, नालियों की और गलियों की दुर्दशा को सुधारा जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव आप जो तीन विभाग चला रहे हैं उसके बारे में बता दीजिए, बाकी की बातें बाद में कीजिएगा।