ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव BIHAR NEWS : बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! डकैतों ने परिवार को बंधक बना लाखों लूटा, जांच में जुटी पुलिस Bihar Crime News: बिहार में स्कूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल BIHAR NEWS : पिता से कहासुनी के बाद दर्दनाक घटना, नारियल बेचने वाले युवक ने उठाया खौफनाक कदम Tejashwi Yadav on Bihar Band : Tejashwi Yadav on Bihar Band: तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘गुंडई के बावजूद एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’ CBSE 2026 Board Exams : इन छात्रों के लिए 'परीक्षा संगम पोर्टल' पर विशेष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है CBSE का नया रूल Congress Bihar comment : बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं: कांग्रेस ने बिहार का उड़ाया मजाक, BJP-JDU भड़की BIHAR ELECTION : BIHAR ELECTION : जदयू के कद्दावर नेता के आने से पहले पाला बदलकर आए विधायक के माथे पर दिखने लगे पसीने, सबसे बड़ा सवाल बच पाएगा किला Bihar News: बैंक से पैसे निकालकर लाना भी चिंता का विषय, चोरों ने अब महिला को बनाया अपना शिकार

लालू की जमानत पर सीबीआई ने लगाया अडंगा: झारखंड हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर बेल की याचिका का किया विरोध

लालू की जमानत पर सीबीआई ने लगाया अडंगा: झारखंड हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर बेल की याचिका का किया विरोध

20-Apr-2022 07:57 PM

By

RANCHI: चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सीबीआई ने अडंगा लगा गिया है. लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की याचिका दायर कर रखी है. सीबीआई ने आज इस याचिका पर अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया. सीबीआई ने कोर्ट में दिये गये लिखित जवाब में लालू की जमानत के आधार को गलत करार दिया है.


बता दें कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में ही सजायाफ्ता होकर जेल में बंद हैं. लालू यादव चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता हो चुके हैं. लेकिन चार मामलों में उन्हें जमानत दी जा चुकी है. दो महीने 21 फरवरी को पहले उन्हें डोरंडा कोषागार से 139.55 करोड़ रूपये की अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनायी थी. इसी मामले में वे सजायाफ्ता होकर फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे हैं. 


लालू ने 24 फरवरी को झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. इसकी पिछली सुनवाई 8 अप्रैल को हुई थी, जिसमें सीबीआई ने जवाब देने के लिए समय मांगा था. झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को जवाब देने के लिए समय देते हुए 22 अप्रैल को जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई करने का आदेश दिया था. सुनवाई से दो दिन पहले सीबीआई की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया गया है. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक कोर्ट में दाखिल जवाब में कहा गया है कि लालू जिस आधार पर बेल मांग रहे हैं वह गलत है. 


सीबीआई ने कहा है कि लालू प्रसाद ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया है कि उन्होंने इस मामले में 41 माह जेल में बिता दिए हैं. जबकि सजा की आधी अवधि 30 माह ही होती है. सजा की आधी अवधि जेल में काट लेने के कारण उन्हें जमानत दे दी जाये. लेकिन सीबीआई ने कहा है कि लालू ने इस मामले में सजा की आधी अवधि पूरी नहीं की है. 


वैसे लालू प्रसाद यादव ने अपनी जमानत याचिका में ज्य़ादा उम्र और 17 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होने का भी हवाला दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वे इस मामले में सजा की आधी अवधि जेल में पहले ही पूरी कर चुके हैं. लिहाजा उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. 


गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के कुल पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं. जिनमें से चार मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. ऐसे में अगर हाईकोर्ट उन्हें डोरंडा कोषागार मामले में भी जमानत दे देती है तो वे जमानत पर बाहर आ जायेंगे. हालांकि सीबीआई लालू यादव को पहले से मिले चार मामलों में जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से लालू की जमानत रद्द करने की अपील की है, जिस पर सुनवाई हो रही है.