ब्रेकिंग न्यूज़

IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह ICC Player of the Month : मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जीता यह ख़ास इनाम

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद JDU में जश्न, पटना में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद JDU में जश्न, पटना में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया

29-Dec-2023 01:41 PM

By First Bihar

PATNA: ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया है। ललन सिंह के अध्यक्ष पद को छोड़ने से कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं।


दरअसल, जेडीयू को एनडीए से अलग करने में ललन सिंह का बड़ी भूमिका रही। जेडीयू के आरजेडी से गठबंधन के बाद से ही इस बात की चर्चा थी कि ललन सिंह ने लालू प्रसाद से कोई डील किया है। कहा जा रहा था कि तेजस्वी को सीएम बनाने की शर्त पर जेडीयू और आरजेडी एकसाथ आए हैं। बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा भी थी कि तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए ललन सिंह जेडीयू को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।


उधर, बीजेपी से जेडीयू के अलग होने के बाद जेडीयू में एक गुट ऐसा था जो नीतीश कुमार के इस फैसले से नाराज था और इसके लिए ललन सिंह को सबसे बड़ा जिम्मेवार मानता था लेकिन नीतीश से ललन सिंह की बढ़ती नजदीकियों के कारण विरोधी खेमें के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुप्पी साध रखी थी हालांकि समय समय पर जेडीयू के कई ऐसे नेता भी सामने आए जिन्होंने खुलकर ललन सिंह का विरोध किया। 


जेडीयू में रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह पर जेडीयू को तोड़ने का आरोप लगाया था और ललन सिंह की लालू से हुई डील का खुलासा किया था। जिसके बाद उन्हें आखिरकार जेडीयू को अलविदा कहना पड़ा था। इसके बाद नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी और ललन सिंह आमने-सामने आ गए थे। पार्टी की बैठक में नीतीश के सामने ही दोनों एक दूसरे से भिड़ गए थे हालांकि बाद में किसी तरह से मामले को संभाला गया।


अब जब ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, तो पार्टी में मौजूद ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। जैसे ही यह खबर आई कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं तो उन्होंने दिल्ली से लेकर पटना तक आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे पार्टी के इस फैसले से काफी खुश हैं। शायद यह पहला मौका है जब किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा देने पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।