ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा..जब देश को उनकी जरूरत होती है, तब सशरीर वो गायब हो जाते हैं परशुराम जयंती पर छातापुर में भव्य ब्राह्मण सम्मेलन कल, VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण Bihar Land News: एक क्लिक पर मिलेगी भू-अर्जन से जुड़ी हर जानकारी, मंत्री ने लॉन्च किया MIS पोर्टल

UP बजट 2021 : किसानों, युवाओं के साथ विकास पर फोकस, जानें योगी सरकार के 'चुनावी' बजट से जुड़ी ख़ास बातें

UP बजट 2021 : किसानों, युवाओं के साथ विकास पर फोकस, जानें योगी सरकार के 'चुनावी' बजट से जुड़ी ख़ास बातें

22-Feb-2021 02:37 PM

By

DESK : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना आम बजट पेश किया. इस आम बजट को खास इसलिए भी बताया जा रहा है क्योंकि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले होने वाला ये अंतिम पूर्ण बजट है. योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज कंप्यूटर से इस बजट को पूरी तरह से पेपरलेस तरीके से प्रस्तुत किया. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इतिहास का ये अबतक का सबसे बड़ा बजट था. इस बार का बजट कुल 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का है.

जानें बजट से जुड़ी खास बातें :-

  • नए कृषि कानूनों को लेकर मचे बवाल से हटकर योगी सरकार ने किसानों को खेती के लिए मुफ्त पानी देने और सस्ता लोन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ तो वहीं खेती के लिए मुफ्त पानी देने के लिए 600 करोड़ का आवंटन हुआ है.
  • इस बार योगी सरकार राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने वाली है. चुनाव से पहले राज्य में कई एक्सप्रेस-वे, मेट्रो प्रोजेक्ट, हाइवे और एयरपोर्ट बनाये जाएंगे. गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए राशि आवंटित की गई है. वहीं कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है. कानपुर मेट्रो के लिए करीब 600 करोड़ रुपये, वाराणसी-गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा यूपी सरकार ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 1326 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. यूपी सरकार ने अयोध्या, जेवर एयरपोर्ट के लिए राशि का ऐलान किया है. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के पास ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने की भी बात कही है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद व श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है तथा चित्रकूट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च, 2021 तक पूर्ण होंगे.
  • अयोध्या के विकास के लिए यूपी सरकार ने 140 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या रखने का ऐलान किया है. अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते के निर्माण के लिए भी सरकार ने 300 करोड़ से अधिक राशि आवंटित करने का ऐलान किया है. 
  • वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर भी योगी सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है. 
  • प्रतियोगी परीक्षाओं को युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जा रही है, इसके लिए छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी दिए जाएंगे. बेरोजगार युवाओं की काउंसलिंग की जा रही है, अभी तक 52 हजार युवाओं को इसका लाभ मिला है. अब कई अन्य जनपदों में भी ऐसे ही केंद्र बनाए जाएंगे.मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे. प्रदेश के 19 जनपदों में कुल 40 छात्रावास बनाए जाएंगे. अलग-अलग जनपदों में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर बनाए जाएंगे, किताबें भी दी जाएंगी.
  •  मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से श्रमिकों को मदद की जाएगी. महिला श्रमकों को बराबरी की दिहाड़ी दिलाने के लिए सलाहकार कमेटी बनाई गई है. प्रदेश के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे, जहां श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.
  • प्रदेश के कलाकारों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा, इसके लिए 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. अलग स्तर पर एक पेंशन व्यवस्था का ऐलान किया गया है.
  • वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजनान्तर्गत 3100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. अनुसूचित जाति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर तथा सामान्य वर्ग की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 1430 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं.