ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

कल पटना आ रहे अमित शाह, चार राज्यों के CM से करेंगे वन टू वन बातचीत; इन मुद्दों पर होगा मंथन

कल पटना आ रहे अमित शाह, चार राज्यों के CM से करेंगे वन टू वन बातचीत; इन मुद्दों पर होगा मंथन

09-Dec-2023 08:56 AM

By First Bihar

PATNA : पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 10 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में बिहार सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के विकास पर फोकस होगा। गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में  संवाद कक्ष में दिन के दो बजे से पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होंगे। 


वहीं, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए सभी संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री की ओर से अपनी उपस्थिति को लेकर सूचना बिहार के गृह विभाग को दे दी गयी। ऐसे में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक के दिन रविवार को ही पटना पहुंचेंगे। उनके पटना आगमन पर एयरपोर्ट से सीधे ठहरने वाले स्थान पर ले जाया जाएगा। इसके बाद दोपहर में वे संवाद कक्ष में बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। फिर, उसी दिन बैठक के बाद वे अपने-अपने राज्यों में लौट जाएंगे।


मिली जानकारी के अनुसार, परिषद की बैठक में शामिल होने वाले पड़ोसी राज्यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा शामिल है। बिहार सहित इन राज्यों में पूंजी के निवेश को आकर्षित करने, खेती-किसानी की दशा में सुधार, पड़ोसी देशों के साथ जुड़ी सीमाक्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण, राज्यों के बीच समन्वय एवं लंबित मामलों के निबटारे, नक्सलवाद के उन्मूलन सहित अन्य बिंदुओं पर केंद्रित चर्चा की जाएगी। 


मालूम हो कि, इस बैठक को लेकर एजेंडा तय करने के लिए 17 जून 2023 को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 13वीं बैठक का आयोजन हो चुका है। बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हुई स्थायी समिति की बैठक में शीर्ष स्तर के अधिकारियों द्वारा विभिन्न पहलुओं पर आपसी चर्चा की जा चुकी है। इसमें सदस्य राज्यों के अधिकारी भी शामिल हुए थे। बैठक को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चूका है। 


उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। यह जानकारी जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों की 10 दिसंबर को पटना में महत्पूर्ण बैठक है। बिहार सरकार की तरफ से इसकी समुचित तैयारी की जा रही है।