Bihar News: बिहार में पासपोर्ट के 10 हजार आवेदन रद्द, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा BIHAR LAND NEWS : इस जिले में जमीन खरीद-बिक्री पर सख्ती, अब अनिवार्य होगी यह जांच Bihar Politics: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, मंत्री जीवेश मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की उठाई मांग,कहा - दरभंगा जाकर दिलवाएंगे न्याय Bihar Assembly Election 2025 : सीमांचल पर चुनावी फोकस: NDA का मास्टरस्ट्रोक या तेजस्वी का वादा , किस पर जनता को भरोसा ; जानिए क्या रहा है अबतक का समीकरण Bihar Politics: जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार आगमन से पहले लालू यादव ने कसा तंज,कहा -जनता को ठगने का हो रहा काम Bihar News: बिहार के इस स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, नाबालिग से दुष्कर्म की बात भी आई सामने; जांच शुरु BIHAR NEWS : सासाराम में जेम्स इंग्लिश स्कूल पर बड़ा आरोप, धर्मांतरण और बच्चियों के शोषण का मामला हुआ उजागर; गृह सचिव से vande bharat train : दानापुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी वंदे भारत, जानिए कब पहुंचेगी जोगबनी PM narendra modi : पूर्णिया से आज पीएम मोदी 40000 करोड़ का देंगे तोहफा, चुनावी मौसम में बिहार को मेगा सौगात; PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले..
26-Jun-2022 03:59 PM
By
NALANDA: नालंदा का एक टीचर जो जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है उसे साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। दरअसल फिल्म अभिनेता सोनू सूद की चर्चा नालंदा के द्वारिका नगर में रहने वाले शिक्षक शुभम कुमार ने सुनी थी। उन्हें पता चला था कि सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करते हैं। तब से उन्हें भी पूरा विश्वास हो गया कि सोनू सूद उनकी भी मदद जरूर करेंगे। सोनू सूद को ट्वीट कर अपनी स्थिति से अवगत कराया और मदद की गुहार भी लगाई। सोनू सूद से मदद की आस में बैठे ही थे कि एक कॉल आया और बैंक अकाउंट में रखे सारे पैसे गायब हो गये। शुभम को यह मालूम नहीं था कि वे साइबर ठगी के शिकार हो जाएंगे।
सोनू सूद को ट्वीट करने के बाद तुरंत उनके मोबाइल पर एक कॉल आया फोन करने वाला व्यक्ति खुद को सोनू सूद का मैनेजर बताते हुए एक लिंक भेजा और कहा कि इस पर रजिस्ट्रेशन कर दीजिए। लिंक भेजने के बाद एक रुपया कटवाया और पूरे बैंक अकाउंट को ही साफ कर दिया गया।
नालंदा के एक शिक्षक को इलाज के लिए मदद मांगना काफी भारी पड़ गया। साइबर अपराधियों ने उसके बैंक अकाउंट को खाली कर दिया है। द्वारिका नगर में रहने वाले टीचर शुभम के बारे में बताया जाता है कि वे कोरोना काल से ही बीमार हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद फेफड़ा पूरी तरह से संक्रमित हो गया है। चेन्नई स्थित MGM हेल्थकेयर ने ट्रांसप्लांट के लिए 45 लाख रुपए की मांग की तब से वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिहारशरीफ में किराए के मकान में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रह रहे है।
इलाज के लिए उन्होंने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी सुध नहीं ली गयी। थक हारकर शुभम ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया और उन्होंने मदद की गुहार लगायी लेकिन वे ठगी का शिकार हो गये। साइबर ठगों ने उनके बैंक अकाउंट में रखे सारे पैसे निकाल लिए। बता दें कि अपने बेटे की इलाज के लिए शुभम के पिता खेत तक बेच चुके है। बड़े बेटे के इलाज के लिए अब 45 लाख रुपये की जरूरत है जिसे जुटा पाना अब बुजुर्ग पिता के बस की बात नहीं है।
इसलिए वे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सोनू सूद से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन साइबर ठगों की इस करतूत से पूरा परिवार आहत है। शुभम का इलाज हो यह पूरा चाहता है लेकिन इतनी बड़ी रकम उनके पास नहीं है। सोशल मीडिया पर भी लोग मदद की गुहार लगा रहे है। शुभम को अभी भी पूरा विश्वास है कि उनकी मदद के लिए कोई ना कोई फरिश्ता बनकर जरूर सामने आएगा।