बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
16-Jun-2023 03:55 PM
By First Bihar
DHARBHNGA : बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। राज्य में कहीं भी शराब पीना या शराब से जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना कानूनी जुर्म है। शराब बंदी का असर यह है कि खुद सीएम राज्य के सभी राजनेताओं को शपथ दिलाते हैं कि ना तो शराब पिएंगे और ना ही किसी को पीने की सलाह देंगे। लेकिन इसके बावजूद इस कानून की स्थिति क्या है वह किसी से छुपी हुई नहीं है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला दरभंगा से निकलकर सामने आया है जहां जदयू विधायक के चचेरे भाई को शराबबंदी मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा में कुशेश्वरस्थान के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रकाश भूषण हजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को 6 अप्रैल को यह सूचना मिली थी कि प्रकाश भूषण हजारी के रामपुर रौता स्थित वाटर प्लांट पर अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है। जिसके बाद छापेमारी करने पहुंची टीम को यहां से भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद हुई थी। जिसके बाद से पुलिस को इसकी तलाश थी। अब आज इसको अरेस्ट कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी प्रकाश भूषण कुशेश्वरस्थान बाजार में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ कर लिया है। कुशेश्वरस्थान के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि, - 6 अप्रैल को प्रकाश भूषण के वाटर प्लांट पर पुलिस ने छापेमारी की थी, वहां से 180 ML की 960 विदेशी शराब की बोतलें ने जब्त की गईं थी। उसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। काफी दिनों से वो फरार चल रहा था।
आपको बताते चलें कि, जदयू विधायक अमन भूषण हजारी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि उनका चचेरा भाई से कोई संबंध नहीं है। उसके चाचा 40 वर्ष पूर्व से पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर अलग हो गए थे। चचेरे भाई अथवा उसके कारोबार से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। छापेमारी के दौरान पुलिस को उस वक्त मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला था। इस मामले में पुलिस लगातार प्रकाश के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।