कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
07-Dec-2023 03:29 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का बीजेपी प्रेम कम होता नहीं दिख रहा है। पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आए जेडीयू सांसद ने एक बार फिर बीजेपी के बड़े नेता का समर्थन किया है। जेडीयू सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पीओके वाले बयान का समर्थन किया है और कहा है कि उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलती का नतीजा है कि आज ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।
दरअसल, शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर चर्चा के दौरान बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि जम्मू कश्मीर ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की दो गलतियों की वजह से समस्याओं को झेला है। इनमें पहली संघर्ष विराम की घोषणा और फिर कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाना शामिल था। यदि जवाहरलाल नेहरू ने उस वक्त सही कदम उठाए होते, तो आज पीओके हमारा हिस्सा होता।
संसद में अमित शाह के इस बयान के बाद देश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी के नेता शाह के बयान की निंदा कर रहे हैं हालांकि पार्टी लाइन से अलग होकर नीतीश की पार्टी जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने शाह के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा है कि यह सही है कि अतीत में गलतियां हुई हैं और इसके परिणामस्वरूप हम देख सकते हैं कि आज किसी अन्य देश द्वारा पीओके पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति उस समय का प्रधानमंत्री है। अगर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उस समय सही फैसला लिया होता तो आज ऐसी स्थिति नहीं होती।
बता दें कि इससे पहले तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर सुनील कुमार पिंटू ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की थी और कहा था कि मोदी है मुमकिन है। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बात पर मुहर लगा दी है। पिंटू के इस बयान से नाराज जेडीयू ने स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि सुनील कुमार पिंटू को अगर प्रधानमंत्री के प्रति इतना ही प्रेम उमड़ रहा है तो वे जेडीयू छोड़कर बीजेपी में चले जाएं। अब जब एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग होकर जेडीयू सांसद ने अमित शाह के बयान का समर्थन किया है। ऐसे में सियासी गलियारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि जेडीयू सांसद पाला बदलने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं?