Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव BIHAR NEWS : बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! डकैतों ने परिवार को बंधक बना लाखों लूटा, जांच में जुटी पुलिस Bihar Crime News: बिहार में स्कूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल BIHAR NEWS : पिता से कहासुनी के बाद दर्दनाक घटना, नारियल बेचने वाले युवक ने उठाया खौफनाक कदम Tejashwi Yadav on Bihar Band : Tejashwi Yadav on Bihar Band: तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘गुंडई के बावजूद एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’ CBSE 2026 Board Exams : इन छात्रों के लिए 'परीक्षा संगम पोर्टल' पर विशेष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है CBSE का नया रूल Congress Bihar comment : बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं: कांग्रेस ने बिहार का उड़ाया मजाक, BJP-JDU भड़की BIHAR ELECTION : BIHAR ELECTION : जदयू के कद्दावर नेता के आने से पहले पाला बदलकर आए विधायक के माथे पर दिखने लगे पसीने, सबसे बड़ा सवाल बच पाएगा किला Bihar News: बैंक से पैसे निकालकर लाना भी चिंता का विषय, चोरों ने अब महिला को बनाया अपना शिकार
06-Mar-2022 07:04 AM
By
RANCHI : चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख जुर्माना सुनाया गया है. फिलहाल वो रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. एक बार फिर लालू यादव के जेल उल्लंघन का मामला सामने आया है. जेल मैनुअल का उल्लंघन कर लगातार राजद व अन्य दलों के नेता लालू से मिल रहे हैं. बिहार में विधानपरिषद चुनाव होने हैं इसलिए बिहार से भी नेताओं के आकर मिलने का सिलसिला जारी है. कब कौन लालू प्रसाद से मिलकर चले जाते हैं, जेल अधीक्षक को भी जानकारी नहीं होती.
शनिवार को जेल प्रशासन की अनुमति के बिना राज्य सभा सदस्य अमरेंद्र धारी उर्फ एडी सिंह, शिवहर से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे सैयद फैसल अली, छपरा के राजद नेता रामबाबू सिंह सहित चार नेताओं ने मुलाकात की. लालू से मुलाकात करने के बाद राजद नेताओं ने बताया कि लालू प्रसाद ने उन्हें बिहार विधान परिषद चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का संदेश दिया है.
नियमानुसार लालू प्रसाद से मिलने वालों को रांची के होटवार जेल के अधीक्षक से अनुमति लेना आवश्यक है. मुलाकातियों को पहले आवेदन देना होता है। इसपर लालू प्रसाद से चर्चा के बाद जेल अधीक्षक अनुमति प्रदान करते हैं. जेल मैनुअल का पालन कराने के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड तीन मजिस्ट्रेट के साथ तीन दर्जन पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मुलाकातियों को प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को अनुमति पत्र दिखाना होता है, जबकि इसके ठीक उलट प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट राजद नेताओं को रोकने की जरूरत नहीं समझते.
सुरक्षा में लापरवाही और जेल मैनुअल के उल्लंघन पर सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. वहीं बिरसा मुंडा होटवार जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा कि लालू से मुलाकात के लिए हमें एक भी व्यक्ति का आवेदन नहीं मिला. ऐसे में कैसे किसी ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर ली मुझे नहीं मालूम. रिम्स में तैनात मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों पर जेल मैनुअल का पालन कराने की जिम्मेदारी है. अगर मजिस्ट्रेट जेल. मैनुअल का पालन नहीं करा रहे तो इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं. ये प्रशासन का मामला है.
बता दें कि कुछ दिन पहले लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर वायरल हुई थी. रिम्स के पेइंग वार्ड की इस तस्वीर में झारखंड राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह मोबाइल फोन पर बात करते हुए दिख रहे थे. तो वहीं युवा राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, इरफान अंसारी और एक व्यक्ति लालू के साथ खड़े नजर आ रहे थे.