मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया
07-Apr-2024 01:05 PM
By First Bihar
PATNA : लोकसभा चुनाव की शुरुआत के साथ ही पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो चुके हैं। आज एक तरफ जहां नवादा में पीएम मोदी राजद और कांग्रेस पर हमलावर नजर आए वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव भी लाइव होकर भाजपा को निशाने पर ले लिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के अंदर खतरनाक माहौल कायम हो गया है।
पीएम मोदी के नवादा में जनता के संबोधन के बाद अब तेजस्वी यादव ने भी इस पर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश एक खतरनाक और निर्णायक मोड़ पर है। यह देश बचाने और बनाने की लड़ाई है। यह सरकार बनाने और गिराने की बात नहीं है। यह चुनाव मोदी का चुनाव नहीं बल्कि मुद्दों का चुनाव होना चाहिए और मुद्दों पर ही बातचीत भी होनी चाहिए।
विपक्ष के नेताओं पर हो रहे एक्शन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार लगातार जांच एजेंसी का दुरुपयोग करके और उसकी मदद से देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी थोप रही है, झूठे मुक़दमो के जरिए लगातार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है। इसलिए आप लोगों से यही अपील है कि आप अपने विवेक से निर्णय लीजिए। इस बार का मतदान सोच-समझ कर करें और निर्णायक मतदान करें।
इसके अलावा तेजस्वी ने भाजपा सरकार को तानाशाह सरकार करार दिया है। तेजस्वी ने कहा कि आज पूरे देश में तानाशाही का माहौल है। लेकिन, इसे तलवार से नहीं बल्कि वोट की चोट से हराया जा सकता है। हम लोग लगातार आपलोगों के बीच आते हैं और मुद्दे की बात करते हैं। गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी की बात करते हैं। हम लोग किसान, मजदूर और विकास की बात करते हैं। लेकिन मोदी जी कभी भी पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई की बात नहीं करते हैं।
उधर, पीएम मोदी ने वर्ष 2014 से लेकर अब तक कुछ भी नहीं किया है। आज हमलोग आंकड़े के जरिए बताएंगे कि उन्होंने क्या किया है। आज महंगाई चरम पर है और गरीबी इतनी बढ़ गई है कि मोदी जी खुद कह रहे हैं कि 80 करोड लोगों को वह अनाज बांट रहे हैं। मतलब देश की आधी आबादी से भी अधिक लोगों को मोदी जी खुद मान रहे हैं कि वह मुफ्त की आनाज पर जी रहे हैं। हालांकि इस कार्यक्रम की शुरुआत मोदी जी ने नहीं बल्कि कांग्रेस के समय सही हुआ है।