ब्रेकिंग न्यूज़

Life Style: शरीर के ये छोटे-छोटे लक्षण न करें इग्नोर, हो सकते हैं गंभीर खतरे की चेतावनी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आई PM किसान निधि की 20वीं किस्त, तो करना होगा यह काम Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार

इराक में मजदूर की मौत के बाद कंपनी ने अब तक नहीं भेजा शव, तबीयत बिगड़ने के कारण 14 अक्टूबर को हुई थी मौत, परिजन कर रहे शव की मांग

इराक में मजदूर की मौत के बाद कंपनी ने अब तक नहीं भेजा शव, तबीयत बिगड़ने के कारण 14 अक्टूबर को हुई थी मौत, परिजन कर रहे शव की मांग

24-Oct-2021 03:55 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL:  7 अप्रैल को मजदूरी करने के लिए इराक गये मजदूर की 14 अक्टूबर को मौत हो गयी। मृतक सदर थाना क्षेत्र के लौकहा कजहा कंचनपुर के रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजन कंपनी से लगातार डेड बॉडी की मांग कर रहे हैं लेकिन कंपनी ने अब तक सुध नहीं ली। जबकि घटना के दस दिन हो चुके है। 


अब तक मृतक का दाह-संस्कार तक नहीं किया गया है। मृतक की पत्नी बबीता देवी ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है लेकिन आश्वासन के सिवाय अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। बबीता देवी शव की मांग कर रही हैं। इसे लेकर सुपौल डीएम से भी मिली थी और मदद मांगी थी। इराक में पति की मौत के बाद बबीता देवी काफी सदमें में है। रो-रोकर उसका बुरा हाल है। पति की लाश को इराक से लाए जाने के मांग वह सरकार से कर रही है। घर का पूरा परिवार इस घटना से गहरे सदमें में है। वही परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।


सुपौल से इराक गये एक मजदूर की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गयी। मृतक आनंद मेहता 7 अप्रैल 2021 को मजदूरी के लिए इराक गया था। इराक में काम करने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गयी। बुखार, पेट दर्द और लूज मोशन से वह परेशान था। इस बात की जानकारी उसने कंपनी के साथ-साथ गांव में रह रही पत्नी को भी दी थी। उसकी तबीयत दिन पर दिन बिगड़ रही थी तब आनंद मेहता ने कंपनी से घर भेजने की गुजारिश की थी लेकिन कंपनी घर भेजने के एवज में एक लाख बीस हजार रुपये जमा करने की बात कही।


कंपनी ने कहा कि रुपये जमा करने के बाद ही उसे घर भेजा जा सकता है जब तक रुपये जमा नहीं किए जाएंगे तबतक उसे घर नहीं भेजा जा सकेगा। इस बात की जानकारी आनंद मेहता ने पत्नी बबीता देवी को दी। जब अगले दिन पति का फोन नहीं आया तब परेशान बबीता देवी ने दिल्ली स्थित कंपनी के दफ्तर में फोन किया लेकिन पति के संबंध में कोई जानकारी उसे नहीं दी गयी। लेकिन अगले दिन कंपनी की ओर से फोन पर बताया गया कि 14 अक्टूबर को आनंद मेहता की मौत हो गयी है। तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मौत हुई है। 18 अक्टूबर को मृतक की पत्नी बबीता देवी डीएम से मिली थी और पति के शव को इराक से घर लाने की मांग की थी। लेकिन अब घटना के 10 दिन हो गये हैं लेकिन अब तक शव को इराक से नहीं लाया गया है।    


दरअसल कजहा कंचनपुर निवासी आनंद मेहता इराक के हुंडई  इंजीनियरिंग एंड कैंस्ट्रक्शन  कंपनी इराक के द्वारा मेटेरियल फेब्रीकेटर के पद पर चयन के बाद अप्रैल माह में  इराक चले गए थे। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। परिजन से मोबाइल पर बातचीत भी हो रही थी। इस बीच 14 अक्टूबर को इराक से फोन आया की आनंद मेहता की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 


लेकिन घटना के 10 दिन बीत गये हैं लेकिन अब तक डेडबॉडी को इराक के नहीं भेजा गया और न ही उनके परिजनों को कोई मुआवजा ही दिया गया। ग्रामीणों ने बताया की मृतक के घर उनकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। आनंद की मौत के बाद परिवार की स्थिति काफी खराब हो गई है। कोई आय का स्रोत भी नहीं हैं। अब मासूम बच्चों की परवरिश कैसे होगी इसे लेकर परिवार और गांव वाले चिंतित है। स्थानीय लोगों ने सरकार से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।