Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल Patna News: पटना के इस इलाके में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, एक लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार Bihar Crime News: बिहार के RJD नेता पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप, खूनी संघर्ष में दर्जनभर से अधिक लोग घायल Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video Bihar News: मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, दुल्हन की भाभी को स्कॉर्पियो ने उड़ाया; मौके पर हुई दर्दनाक मौत Bihar News: मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, दुल्हन की भाभी को स्कॉर्पियो ने उड़ाया; मौके पर हुई दर्दनाक मौत IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख तक खेले जाएंगे मैच BIHAR NEWS: शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही प्रेमी संग लहंगे में भागी दुल्हन, पकड़े जाने पर बोलीं..अब उसी के साथ रहूंगी जिससे प्यार करती हूं
15-Aug-2020 05:13 PM
By
PATNA : यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी किया गया. इस बार की परीक्षा में एक नाम काफी सुर्ख़ियों में है. ऐश्वर्या श्योराण का नाम इसलिए सुर्ख़ियों में है क्योंकि मॉडलिंग से ब्रेक लेकर 93वीं रैंक हासिल करते हुए उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया है. ऐसी ही एक महिला आईपीएस अफसर बिहार की भी हैं. जो किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. सोशल मीडिया में उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. जिन्होंने एक IAS अफसर से लव मैरिज की है. आइये जानते हैं इस फेमस महिला IPS अधिकारी की जिंदगी से जड़ी कुछ खास बातें...
देश में कई आईएएस और आईपीएस अफसर अपने काम और अलग पहचान को लेकर फेमस हैं. काफी चर्चित आईपीएस अफसरों में बिहार कैडर की IPS अफसर डॉ. नवजोत सिम्मी का भी नाम शामिल हैं. नवजोत सिम्मी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया में उनके लाखों फॉलोवर्स हैं, जो नवजोत सिम्मी की खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हैं.
आईपीएस नवजोत सिम्मी बिहार कैडर की साल 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं. नवजोत सिमी मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है. पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसम्बर 1987 को सिमी का जन्म हुआ था. बेहद होनहार अफसर नवजोत सिम्मी अपनी कार्यशैली के अलावा अपने लुक्स के लिए भी काफी चर्चित हैं। सोशल मीडिया में अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
साल 2016 में इन्होंने पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी जबकि सिमी का सपना एक आईपीएस अफसर बनना था. इसके बाद सिमी यूपीएससी के साक्षात्कार तक पहुंची, मगर इनको यूपीएससी में सफलता दूसरी बार में मिली. 735वीं रैंक हासिल करते हुए सिमी आईपीएस बन गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमी नवजोत की शुरुआती शिक्षा पंजाब के पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई. जुलाई 2010 में सिमी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान, लुधियाना से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री प्राप्त की. यूपीएससी की परीक्षा के लिए सिमी ने नई दिल्ली के वाजी राज कोचिंग संस्थान से कोचिंग की.
सिमी नवजोत की यूपीएससी में कामयाबी के साथ-साथ उसकी शादी भी देशभर की सुर्खियों में रही. दरअसल, सिमी ने आईएएस तुषार सिंगला से वर्ष 2014 के वैलेंटाइन के दिन लव मैरिज की थी. तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के वर्ष 2015 बैच के आईएएस है. बताया जाता है कि तुषार भी पंजाब के रहने वाले हैं.
जब इन्होंने लव मैरिज की तब सिमी बिहार के पटना में एसीपी और तुषार पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एसडीओ के रूप में कार्यरत थे. दोनों अपने काम की व्यस्तता के कारण शादी के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे. ऐसे में 14 फरवरी 2020 को सिमी पटना से हावड़ा पहुंची और तुषार के कार्यालय में ही दोनों ने शादी रचाई.
एक दूसरे से जुड़े दोनों अफसर पंजाब के रहने वाले हैं, लेकिन व्यस्त दिनचर्या के चलते वे अपने गृह नगर नहीं जा पा रहे थे और इसी कारण से दोनों की शादी टलती जा रही थी. ऐसे में नवजोत पटना से बंगाल आईं और रजिस्ट्रेशन के जरिये आईएएस सिंगला के दफ्तर में ही शादी रचा ली.
शादी के बाद तुषार सिंगला ने शादी की फोटो फेसबुक पर अपलोड करते हुए लिखा, “शरीक-ए-हयात।’ हालांकि सरकारी दफ्तर में शादी पर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाये. हालांकि, राज्य के मंत्री अरुप रॉय ने कहा कि दोनों ने सरकारी दफ्तर में दस्तखत ही किए हैं. शादी का रजिस्ट्रेशन भी कानूनी प्रक्रिया है. इसमें कुछ गलत नहीं है.