ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश Bihar Bhumi: अब नहीं लगाना होगा ब्लॉक या रेवन्यू ऑफिस का चक्कर, घर बैठे 72 घंटे में उपलब्ध होगा गांव व वार्ड का राजस्व नक्शा; जानिए तरीका Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस

कोरोना का कहर : तीन दिनों बाद मरीजों की संख्या फिर बढ़ी, 3.82 लाख से ज्यादा नए मामले मिले, बिहार के भी हालात चिंताजनक

कोरोना का कहर : तीन दिनों बाद मरीजों की संख्या फिर बढ़ी, 3.82 लाख से ज्यादा नए मामले मिले, बिहार के भी हालात चिंताजनक

05-May-2021 09:34 AM

By

DESK : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. बीते तीन दिनों से लगातार नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 82 हजार 602 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. यह आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका के नए कोरोना मरीजों से 9 गुना ज्यादा है. वहां बीते दिन 42,354 संक्रमितों की पहचान हुई. 


वहीं, कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,783 लोगों की जान गई. यह एक दिन में होने वाली मौत के मामले का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राहत की बात यह रही कि बीते दिन 3.37 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी जो कि खुद भी एक रिकॉर्ड ही है. 


इधर बिहार में भी तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 14 हजार 794 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 105 लोगों ने दम तोड़ दिया है. राजधानी पटना के अलावा नालंदा, पश्चिमी चंपारण और वैशाली में भी स्थिति ख़राब होती हुई नजर आ रही है.


मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 14 हजार 794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2681 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना के अलावा बिहार के 6 अन्य जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं. गया में 767, वैशाली में 637, नालंदा में 618, जमुई में 538, औरंगाबाद में 534, पश्चिमी चंपारण में 516 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि सूबे में पिछले 24 घंटे में 94 हजार 891 सैंपल की कोरोना जांच की गई है.


इसके अलावा अररिया में 187, अरवल में 145, बांका में 112, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, भोजपुर में 201, बक्सर में 132, दरभंगा में 290, पूर्वी चंपारण में 232, गोपालगंज में 391, कैमूर में 106, कटिहार में 245, खगड़िया में 321,किशनगंज में 164, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 411, मुंगेर में 170, मुजफ्फरपुर में 461, नवादा में 287, पूर्णिया में 371, रोहतास में 223, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328, शिवहर में 178,सीतामढ़ी में 166, सीवान में 348 और सुपौल में 323 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.


बिहार में एक दिन में रिकार्ड 105 लोगों की मौत हुई है. राजधानी पटना में अब तक सबसे ज्यादा 845 लोगों की मौत हुई है. जबकि भागलपुर में 208, मुजफ्फरपुर में 167, गया में 135, नालंदा में 129, दरभंगा में 110 और पश्चिम चंपारण में 104 लोगों की मौत हुई है. बिहार में अब तक कुल 2926 लोगों की मौत हो चुकी है.


बिहार सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हुए 94 हजार 891 टेस्ट में कुल 14 हजार 794 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार 430 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 4 लाख 10 हजार 484 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का रिकवरी औसत गिरकर 78.36% हो गया है.