ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

आईजी साहब ने फेसबुक मैंसेंजर के जरिये 15 हजार रूपये मांगे, हैरान रह गये लोग, जानिये क्या है पूरा मामला

आईजी साहब ने फेसबुक मैंसेंजर के जरिये 15 हजार रूपये मांगे, हैरान रह गये लोग, जानिये क्या है पूरा मामला

23-Jul-2020 10:03 AM

By

AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद के मनीष कुमार से जब सीआरपीएफ के बिहार-झारखंड क्षेत्र के आईजी ने फेसबुक मैंसेजर पर चैट करना शुरू किया तो वह खुश हो गये. मनीष से सोंचा कि आईजी साहब वाकई पब्लिक फ्रेंडली हो गये हैं. लेकिन कुछ देर बाद आये मैसेज ने मनीष कुमार को हैरान कर दिया. आईजी साहब ने उनसे 15 हजार रूपये की मांग कर दी थी. शुक्र था कि मनीष ने पहले से ही फर्जी फेसबुक अकाउंट की कहानियां पढ़ रखी थी लिहाजा वह जाल में नहीं फंसा. 

आईजी के नाम पर फर्जीवाड़ा

साइबर ठगों ने सीआरपीएफ के बिहार-झारखंड सेक्टर के आइजी राजकुमार की फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया था. ठगों ने आइजी के फेसबुक से उनका प्रोफाइल फोटो निकालकर फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर लोड कर किया. फिर उससे कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज दिया. आईजी का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया तो लोगों ने उसे स्वीकार करने में देर नहीं लगायी. जो फ्रेंड बन गये उनसे चैट भी शुरू कर दी गयी. 

औरंगाबाद के मनीष ने खोली पोल

आईजी के फर्जी फेसबुक अकाउंट से बिहार के औरंगाबाद के मनीष कुमार से ठगों ने 15 हजार रुपये की मांग की. जैसे ही आइजी के फर्जी फेसबुक एकाउंट से पैसे की मांग की गयी मनीष को पूरा मामला समझ में आ गया. उसने ने पूरे मामले की जानकारी रांची में रह रहे आइजी को मोबाइल पर दी. आईजी ने ऐसे किसी अकाउंट और उससे पैसे मांगने की बात से इंकार किया और मनीष को फर्जीवाड़े में नहीं पड़ने की नसीहत दी. 

इसके बाद मनीष ने ठगों को उलझाये रखा. पैसा देने के नाम पर उसने हैकर से कहा कि वह अपना बैंक का एकाउंट नंबर, आइएफएस कोड भेजे. लेकिन ठग ने पेटीएम का एकाउंट नंबर देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द पैसा भेजे, बेहद जरूरी काम है. मनीष ने  नेट स्लो चलने के नाम पर ठगों को उलझाये रखा. लेकिन इस बीच पैसा मांग रहे ठग को ये समझ में आ गया कि मनीष उनके झांसे में नहीं प़ड़ा है. लिहाजा कुछ देर बाद मैसेंजर के माध्यम से पैसा मांगना बंद कर दिया और आइजी के फेक एकाउंट और मैसेंजर पर लिखे गए सभी बात को डिलीट कर दिया.

आईजी ने कहा-कानूनी कार्रवाई करेंगे

उधर सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार ने बताया कि उनका फेसबुक हैक कर फर्जी एकाउंट बनाने की सूचना मिली है. वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. आईजी ने बताया कि  उन्होंने अपनी सही वाली फेसबुक अकाउंट के जरिये लोगों को ये सूचना दे दी है कि कुछ लोग फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं.