ब्रेकिंग न्यूज़

पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह

IAS को देखकर ग्रुप D के कर्मचारी ने नहीं कटा फ़ोन, कर दिया दूसरे जिले में ट्रांसफ़र ; अब CM नीतीश ने लगा दी रोक

IAS को देखकर ग्रुप D के कर्मचारी ने नहीं कटा फ़ोन, कर दिया दूसरे जिले में ट्रांसफ़र ; अब CM नीतीश ने लगा दी रोक

03-Jun-2023 12:47 PM

By First Bihar

PATNA : बिहार में अफसरशाही का नजारा कई बार देखने को मिलता है। इसको लेकर विपक्षी दलों के तरफ से यह सवाल भी किया जाता है कि, नीतीश कुमार की सरकार में अधिकारी के ही इशारों पर निर्णय लिया जता है। ऐसे में इन तमाम चर्चाओं के बीच एक अहम जानकारी निकल कर सामने आई है। राज्य के एक IAS अधिकारी ने एक फोर्थ ग्रेड कर्मी को मोबाइल पर बात करने के ममाले में सजा सुनाते हुए सस्पेंड कर किशनगंज भेज दिया गया था। अब इस IAS अधिकारी के आदेश पर रोक लगा दिया गया है।


दरअसल, उद्योग विभाग के फोर्थ ग्रेड के सरकारी कर्मचारी रवि कुमार को विभाग के सचिव संदीप पौंड्रिक ने सस्पेंड कर दिया गया था। ग्रुप डी कर्मी की गलती महज इतनी है कि वो विभाग के सचिव के सामने फोन पर बात कर रहा था। इससे सचिव इस कदर नाराज हो गए कि कर्मचारी को पटना से सीधे बिहार की सीमा पर स्थित किशनगंज भेज दिया।


इसके बाद अब इस ममाले में अब इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश में यह कहा गया है कि, -  चतुर्थ वर्गीय (GROUP D) कर्मचारी अल्प वेतन भोगी हैं। ऐसे में इन लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण (ट्रांसफर) करने से काफी असुविधा होती है। नए स्थान पर इनके सामने आवास मतलब रहने की भी कठिन समस्या आ जाती है। ऐसे में इन लोगों को विशेष प्रशासनिक कारणों को छोड़कर पद समाप्त होने तक एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण(ट्रांसफर ) नहीं किया जाए।


इसके साथ ही आदेश में यह भी साफ़ तौर पर कहा गया है कि,यदि ग्रुप डी के कर्मचारी वे सचिवालय में कार्यरत हैं तो वे सचिवालय में ही काम करेंगे। यह आदेश राज्य के अलग - अलग अनुमंडल तथा प्रखंड में कार्यरत ग्रुप डी कर्मचारियों पर भी लागू होगी। हालांकि, स्वास्थ्य अथवा खुद की मर्जी के आधार पर स्थानान्तरण (ट्रांसफर) की जा सकेगी।


वहीं, इस पहले 17 मई को आदेश निकाल कर उद्योग विभाग के फोर्थ ग्रेड के सरकारी कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया था। उद्योग निदेशालय निदेशक के हस्ताक्षार से जारी हुए आदेश में कहा गया था कि- रवि कुमार ऑफिस टाइम में मोबाइल पर बात करते हुए पाए गए। रवि कुमार का काम बिहार आचार नियमावली 1976 के नियम-3(1) का उल्लंघन है। इसलिए रवि कुमार को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण,नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।


बताया जाता है कि,रवि कुमार फोन पर बात करते हुए ऑफिस की सीढ़ियों से उतर रहे थे। इसी दौरान उद्योग विभाग के सचिव संदीप पौंडरिक गुजर रहे थे। इनको देखकर रवि कुमार ने  फोन नहीं काटा और वो फोन पर बात करता हुआ सीढ़ियों से उतर गया। जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया था। 


आपको बताते चलें कि, सामान्य प्रशासन विभाग सीएम नीतीश के अंदर आता है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि सीएम ने खुद इस मामले में अपनी रुचि दिखाई है। इस लिहाजा आईएएस के आदेश पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हालांकि, विभाग के आदेश में यह साफ़ कहा गया है कि कोई भी ग्रुप डी के कर्मचारी का ट्रांसफ़र दूसरे जिले में नहीं किया जा सकता है।