ब्रेकिंग न्यूज़

CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर

हिंसक झड़प में 10 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, दो बीघा जमीन के लिए भाई बन गया भाई का दुश्मन

हिंसक झड़प में 10 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, दो बीघा जमीन के लिए भाई बन गया भाई का दुश्मन

14-Jul-2022 06:54 PM

By SONU

NAWADA: नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में दो बीघा जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान जमकर तलवार भी चले। जिसमें दोनों पक्षों से कुल 10 लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


घायलों में एक पक्ष के विजय सिंह, जयराम सिंह, अजय सिंह, भतीजा चंदन कुमार, कुंदन कुमार, रिंकू देवी एवं चांदनी कुमारी शामिल है। जिसमें विजय सिंह एवं जयराम सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष से मुकेश सिंह एवं संतोष सिंह सहित तीन लोग घायल हैं। सभी आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। घायल अजय सिंह ने बताया कि संतोष कुमार एवं मुकेश कुमार के द्वारा जबरन जयराम सिंह से हस्तांक्षर कराया जा रहा था।जिसका लोग विरोध करने लगे। इसी दौरान बकझक शुरू हो गयी।


देखते ही देखते बात इतनी बढ गयी कि संतोष कुमार एवं मुकेश कुमार सहित पांच लोगों ने मिलकर तलवार निकाला और विजय सिंह एवं जयराम सिंह पर जोरदार हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे सभी लोगों को तलवार से मारना शुरू कर दिया जिसमें एक पक्ष 7 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी तरफ से 3 लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि विजय सिंह व जयराम सिंह की हालत काफी गंभीर है जिसे पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। लेकिन सवाल तो यह है कि चंद मुट्ठी भर जमीन के खातिर परिवार के लोग एक दूसरे का खूनी संघर्ष करने के लिए भी रोड पर निकल कर जमकर तलवारबाजी किया हैं। जिसमें दोनों तरफ से 10 लोग घायल है। दोनों तरफ से थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया है कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।