ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

गिद्धौर थाने के दारोगा की दबंगई..जबरन बाउंड्री वाल गिराया, अब दे रहा धमकी

गिद्धौर थाने के दारोगा की दबंगई..जबरन बाउंड्री वाल गिराया, अब दे रहा धमकी

04-Nov-2023 09:40 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित चौहानगढ़ टोला में एक दारोगा की दबंगई देखने को मिली। वार्ड नंबर 12 में रहने वाले एक व्यक्ति के वर्षो पुराने बाउंड्री वाल को दारोगा ने गिरा दिया। दारोगा के इस रवैय्ये के बाद पीड़ित परिवार मलयपुर थाने पहुंचा जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया और दबंग दारोगा पर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई। 


पीड़ित अमित कुमार सिंह ने बताया कि करीब 12 साल पहले ईंट सीमेंट से बने बाउंड्री वाल को 31 अक्टूबर की रात में गिद्धौर थाने के दारोगा नवीन कुमार सिंह ने बबलू सिंह के साथ मिलकर साजिश के तहत बाउंड्री वाल को गिरा दिया था। दूसरे दिन 1 नवंबर की सुबह में नवीन कुमार सिंह से जब पीड़ित अमित सिंह पूछने गए कि ऐसा क्यों किया तो दारोगा ने कहा कि मिट्टी भरने से बाउंड्रीवॉल गिर गया है। हम इसे फिर से बनवा देंगे। 


जब 2 नवंबर को 12 बजे मिलने गए तो नवीन कुमार सिंह, बबलू सिंह,रौशन कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह एवं दो अन्य लोग उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। धमकी देते हुए दारोगा ने कहा कि अब हम बाउंड्री वॉल नहीं बनाएंगे। तुमको जहां भी जाना है जा सकते हो। हमलोगों का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। 


बता दें कि नवीन कुमार सिंह गिद्धौर थाने में दारोगा के पद पर तैनात है। जिसने जमुई में अपनी वर्दी का धौस दिखाने का काम किया हैं। बाउंड्री वॉल गिरा कर पीड़ित का 50 हजार का नुकसान किया है। दारोगा की दबंगई को देखते हुए पीड़ित ने समझौता करना ही मुनासिब समझा लेकिन दारोगा नवीन कुमार सिंह की डर से कोई पंचायत में भी बैठने तक को तैयार नहीं हुआ। 


नवीन कुमार सिंह की मंशा ठीक नहीं होने के कारण 4 नवंबर शनिवार को मलयपुर थाने में घटना की जानकारी लिखित रूप से मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को पीड़ित ने दिया। मलयपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस दबंग दारोगा पर क्या कार्रवाई कर पाती है?