ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

जनरेटर के धुएं में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, एक महिला की हालत नाजुक

जनरेटर के धुएं में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, एक महिला की हालत नाजुक

13-Jul-2021 04:17 PM

By

DESK: जनरेटर के धुएं में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात तेज बारिश के दौरान अचानक बिजली गुल हो गयी। बिजली कट जाने के कारण जनरेटर को स्टार्ट कर परिवार के सभी सदस्य सोने चले गये। लगातार हो रही बारिश की वजह से जनरेटर को घर में रखा गया था। घर में जनरेटर को रखे जाने के कारण धुंआ पूरे घर में फैल गया और घर में सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गयी। वही तबीयत बिगड़ने के कारण 40 वर्षीय महिला दासु लश्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 


घटना के अगले दिन जब घर का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला। तब पड़ोसियों को घर का कॉल वेल बजाया और दरवाजे को भी नॉक किया लेकिन घर से बाहर जब कोई नहीं निकला तब लोग हैरान रह गये। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसी अनहोनी की आशंका होने पर लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और जब घर में घुसे तो उनके पैर तले जमीन खिसक गयी। एक साथ 6 लोगों की मौत को देख लोग सकते में आ गये। घर में पड़ी एक महिला दासु लश्कर की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए आनन-फानन में लोग अस्पताल ले गये। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।  


गौरतलब है कि 28 जून को अजय लश्कर और माधुरी लश्कर की शादी हुई थी। इस घटना में नवविवाहित जोड़े की भी मौत हो गयी है।घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित दुर्गापुर की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। हर कोई इस घटना से आहत है। मृतकों में 45 वर्षीय रमेश लश्कर, 10 वर्षीय लखन लश्कर, 21 वर्षीय अजय लश्कर, 8 वर्षीय कृष्णा लश्कर, 14 वर्षीय पूजा लश्कर और 20 वर्षीय माधुरी लश्कर शामिल हैं। इलाके के लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।