बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह ICC Player of the Month : मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जीता यह ख़ास इनाम Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा
01-Jan-2024 04:51 PM
By First Bihar
PATNA: डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा मंदिरों को लेकर राबड़ी आवास के बाहर विवादित पोस्टर लगाने के बाद साल के पहले दिन सियासत गर्म हो गई। विवादित पोस्टर को लेकर भारी फजीहत होने के बाद लालू प्रसाद के निर्देश पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सामने आकर पार्टी की तरफ से सफाई दी है। आरजेडी ने अपने ही विधायक के बयान से किनारा कर लिया है और कहा है कि वह फतेह बहादुर के हर बयान का समर्थन नहीं करती है।
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है। इसको लेकर आरजेडी के डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने राबड़ी आवास के ठीक सामने एक विवादित पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने मंदिर को अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर ले जाने वाला रास्ता बताया है।इस पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ गया और सत्ता में आरजेडी की सहयोगी जेडीयू ने राजद विधायक के पोस्टर पर आपत्ति जताई।
पोस्टर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरजेडी कार्यकर्ता और विधायक फतेह बहादुर के समर्थक राबड़ी आवास के बाहर आपस में भिड़ गए और डेहरी विधायक के बयानों को लेकर हंगामा किया। इसके बाद काफी देर तक राबड़ी आवास के बाहर गहमा गहमी की स्थिति बनी रही। विवाद को बढ़ता देख आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राज्यसभा सांसद मनोज झा को मामले को संभालने का टास्क दिया। जिसके बाद मनोज झा से सामने से आकर पार्टी की तरफ से सफाई दी।
राजद सांसद मनोज झा ने फतेह बहादुर के विवादित पोस्टर पर सफाई देते हुए कहा कि बीते एक हफ्ते से पूरे देश में सिर्फ महागठबंधन की सरकार गिराई जा रही थी लेकिन इन सब पर सीएम और तेजस्वी यादव ने विराम लगाया। आज सुबह से आरजेडी विधायक को लेकर खबरें चल रही थी। राजद हर जाति के प्रति सम्मान करती रही है। सावित्री बाई फुले ने जो मंदिर के संदर्भ में कहा, उनके विचारों को लेकर डेहरी विधायक ने कहा है। उस बयान को मंदिर से जोड़ा गया, हम धर्म को दिल में रखते हैं।
हमारे हे राम वाले लोग है, वंचित सोशित से आने वाले विधायक सावित्री बाई फुले के विचारों को उद्रित किया था इसे दूसरे मुद्दों से न जोड़ा जाए। जेडीयू द्वारा आरजेडी विधायक के बयानों पर सवाल उठाने पर मनोज झा ने कहा कि जेडीयू के नेता हमारी बात सुनेंगे। वो सावित्री बाई फुले के विचारों को देखें। फतेहबहादुर के लगातार विवादित बयान पर मनोज झा बोले की एक दल के रूप में फतेह बहादुर के हर बात का समर्थन हम नहीं करते हैं। बता दें कि अमूमन आरजेडी विधायकों के ऐसे पोस्टर और बयान पर कभी अपनी सफाई नहीं देती है।