Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका
11-Apr-2024 02:36 PM
By First Bihar
DESK : देश में सड़क हादसे के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आ रही है। ईद के मौके पर नमाज अदा करने गए पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, चार युवकों समेत एक महिला को डंपर ने कुचल दिया है। जिससे इस हादसे में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डंपर का मालिक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल पांच लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद नाराज गांव वाले हाईवे को जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को ईद के मौके पर यह हादसा पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर हुआ है। यहां थाना जहानाबाद एडोली के रहने वाले उवैश, पत्नी शाकरा बेगम, आकिब पुत्र, हसीम खान साहिब सहित अरबाज बाइक से घर वापस आ रहे थे। खबरों के मुताबिक तीनों युवक मस्जिद से नमाज पढ़कर घर आ रहे थे। इनके अलावा पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर दूसरी बाइक से एक व्यक्ति और महिला भी आ रहे थे।
उधर, दोनों बाइक सवारों ने देखा कि एक अनियंत्रित डंपर उनकी तरफ तेजी से आ रहा है। देखते ही देखते यह अनियंत्रित डंपर दोनों बाइक सवारों को कुचलता चला गया। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के इलाके से लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दे दी।
उधर, इन पांचों लोगों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोग हाईवे को जाम करके अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं ईद के त्योहार के दिन पांच लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।