Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस
01-Jul-2021 12:01 PM
By
DESK: डिजिटल इंडिया अभियान के छह साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है। अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले। सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब भी अपनी पढ़ाई आसानी से कर सके।
पीएम मोदी ने ई-नाम योजना के लाभार्थी के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि ई-नाम पोर्टल बनाने का मकसद यह है कि किसान देश की सभी मंडियों में अपनी फसल का सौदा आसानी से कर सके। इस पोर्टल पर किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।
डिजिटिल इंडिया को लेकर लाभार्थियों ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा किए। यह कार्यक्रम वर्चुअली किया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम लॉन्च किया था। आज इस अभियान के 6 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया सभी को अवसर देता है। लोगों को सुविधा कई सुविधाएं देता है। सरकारी तंत्र तक सबकी पहुंच हो, यह पारदर्शी और भेदभाव रहित व्यवस्था हो यही डिजिटल इंडिया का मकसद है। इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लग रहा है। डिजिटल इंडिया से समय, श्रम और धन की बचत हो रही है। डिजिटल इंडिया मतलब तेज़ी से लाभ, मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिम गवर्नेंस है।
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे ड्राइविंग लाइसेंस हो या बर्थ सर्टिफिकेट, बिजली का बिल जमा करना हो या पानी का बिल, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो या इस तरह के अनेक काम सब डिजिटल इंडिया से आसान हुआ है। गांवों में तो ये सभी काम अब घर के पास CSC सेंटर में भी हो रहा है। पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया अभियान के 6 साल पूरे होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज दिन हमें यह याद दिलाता है कि एक राष्ट्र के रूप में डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में हमने कितनी ऊंची छलांग लगाई है। देश में आज एक तरफ इनोवेशन का जूनून है तो दूसरी तरफ उन इनोवेशन को तेजी से अपनाने करने का जज़्बा भी है। इसलिए डिजिटल इंडिया भारत का संकल्प है। आत्मनिर्भर भारत की साधना है। डिजिटल इंडिया 21वीं सदी में सशक्त होते भारत के जयघोष है।
अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले। सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी पढ़ाई कर पाएं। वहीं देशभर के किसानों को इनाम प्लेटफार्म के प्रति भरोसा बढ़ा है।