ब्रेकिंग न्यूज़

NEET UG 2025: NEET Exam में गलती पड़ सकती है भारी, जानिए क्या न करें Best Course: 12वीं के बाद करें ये बेस्ट कोर्स, मोटी सैलरी के साथ-साथ मिलेगा विदेश घूमने का भी मौका Expressway In Bihar: बिहार का यह 'हाईवे' 3700 cr से बन रहा, पटना समेत इन इलाकों का होगा विकास...चमक जायेगी किस्मत Khelo India Youth Games 2025:बिहार में खेल इतिहास का सुनहरा पल...8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम! Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni INDvsPAK: युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ये है सबसे बड़ी वजह.. राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त

बिहार : देवर ने मुक्का मारकर तोड़ी भाभी की नाक, भाई को बेलन से मारती थी

बिहार : देवर ने मुक्का मारकर तोड़ी भाभी की नाक, भाई को बेलन से मारती थी

04-Sep-2021 12:51 PM

By

SHEIKHPURA : बिहार के शेखपुरा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक महिला के देवर ने मुक्का मारकर उसकी नाक तोड़ दी. मामला इतना ही नहीं है. पूरी बात जानकर आप हैरान रह जाएंगे.


दरअसल, घायल महिला अपने पति के देर से घर आने की बात पर नाराज थी. गुस्से में उसने अपने पति की बेलन से जमकर पिटाई कर दी थी. पिटाई में महिला का पति लहू लुहान हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. इसके बाद ससुराल वालों ने बहु से बदला लेने की सोची. फिर क्या था महिला के सास, ससुर और देवर ने मिलकर पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर देवर ने मुक्का मारकर उसकी नाक ही तोड़ दी. 



घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र की है. माउर गांव के अंकित कुमार की शादी सुष्मिता कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. अंकित रात को देर से घर आया तो सुष्मिता उससे लड़ने लगी. उसने पीटकर अंकित को घायल कर दिया. इसके बाद ससुराल के लोगों ने महिला की पिटाई की और उसे घर से निकाल दिया. सुष्मिता 3 महीने की गर्भवती है. अंकित कुमार को पूरी रात ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. वहीं, सुष्मिता की नाक की हड्डी टूट गई है. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. 


इस संबंध में दोनों पक्ष ने बरबीघा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में सुष्मिता ने बताया है कि उसके पति अंकित कुमार रात को काफी देर से घर पहुंचे. उसने पूछा कि इतनी देर से घर क्यों आते हैं तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू दी.


सुष्मिता ने बताया है कि देवर अभिषेक उर्फ गोपाली सिंह ने नाक की हड्डी तोड़कर उसे जख्मी कर दिया. अन्य देवर सूरज कुमार और छोटू कुमार के साथ ससुर विनोद सिंह और सास रेखा देवी ने भी उसके साथ मारपीट की. उनलोगों ने उसके सारे गहने और पैसे छीन लिए. दहेज के रूप में मोटी रकम और जेवरात लेने के बाद भी उसे प्रताड़ित किया जाता है. मायके से रुपए लाने के लिए कहा जाता है. इसके चलते जब उसने केस दर्ज कराया तो 17 जुलाई 2021 को थाना में समझौता करा दिया गया. इसके बावजूद ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते रहे.


दूसरी ओर सुष्मिता के ससुर विनोद सिंह ने भी बरबीघा थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि उनके भाई की तबीयत खराब हो गई थी. वह बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती थे. उनका बेटा अंकित कुमार चाचा को देखने चला गया और देर रात घर पहुंचा तो उसकी पत्नी सुष्मिता कुमारी ने गाली गलौज करते हुए बेलन से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ‌उसके चीखने-चिल्लाने पर वोलोग पहुंचे और बचाया. नहीं तो बहू उनके बेटे की हत्या कर देती.