IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह ICC Player of the Month : मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जीता यह ख़ास इनाम
28-Dec-2023 07:53 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में नए राजनीतिक समीकरण को लेकर कई चर्चा चल रही है। विरोधी दल भाजपा इसे सच बता रही है तो महागठबंधन इस महज एक अफवाह बता रही है। ऐसे में आम लोगों में काफी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दरअसल, बिहार की राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा आम हो गई है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पत्ता अध्यक्ष पद से कट सकता है। जहां भाजपा जैसी पार्टी इसको सच बताती है तो वही महागठबंधन में शामिल अन्य पार्टी के नेता इस बस एक अफवाह बता रहे हैं। ऐसे में इस पूरे प्रकरण को लेकर जनता में काफी भ्रम की स्तिथि उत्पन्न हो गई है। लेकिन, अब उम्मीद की जा रही है कि सच या अफवाह से उत्पन्न इस भ्रम का निवारण शुक्रवार को हो जाएगा। उस दिन नई दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अलावा जिला अध्यक्ष ,सांसद, विधायक और परिषद कार्यकारिणी के सदस्य जुट रहे हैं।
बताया जाता है कि, इस बैठक का एजेंडा पार्टी संगठन और लोकसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका पर विचार करना है। लेकिन, इस बैठक की घोषणा के साथ ही कई चर्चाएं होने लगी है। जिसमें से दो बातें जो सबसे अधिक सुर्खियों में बना हुआ है। उसमें से पहला यह है कि ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से विदा हो रहे हैं और दूसरा जदयू एक बार फिर एनडीए का अंग बनने जा रहा है। लेकिन, मुख्यमंत्री के करीबी नेता और बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी का दावा है कि ऐसा कुछ नहीं है और महागठबंधन एकजुट है। लेकिन वह उतने ही उत्साह से यह दावा नहीं कर पा रहे हैं जितने उत्साह से बाकी चीजों में वह अपनी बातों को रखते हैं।
वहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि ललन सिंह जदयू -राजद को मिलाकर एक दाल बनाना चाहते हैं। यह भी उस समय जब नीतीश कुमार भले ही यह बोलते हो कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं है लेकिन इंडिया गठबंधन बनने के बाद उनके कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि उन्हें सम्मानजनक पद दिया जाएगा। सच यह भी है कि ललन सिंह ने कभी जदयू-राजद को मिलाकर एक बनाने को मिलाकर एक दल बनाने की चर्चा सार्वजनिक तौर पर नहीं की है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिससे उनके और नीतीश कुमार के बीच मतभेद का प्रदर्शन हो। इसके उलट उन्होंने इतना जरूर कहा था कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच विश्वास का अटूट संबंध है।
अगर हम बात करें कि,जदयू से राजद से दूरी की तो इन्वेस्टर मीट सहित कई महत्वपूर्ण योजना में महत्व मुख्यमंत्री उपस्थिति और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को भी महत्व दिया जा रहा है। तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर चर्चाएं कुछ अधिक तेज हो गई थी। हालांकि, बाद में वह कई जगह पर मुख्यमंत्री के साथ नजर आए। सबसे बड़ी बात है कि ललन सिंह के पदों को लेकर हो रही चर्चाओं से राजद ने खुद को पूरी तरह से अलग रखा है। राजद के कोई भी बड़े नेता इस मामले में कुछ भी नहीं बोलना चाह रहे हैं।
उधर, महागठबंधन में हो रही कथित उठापटक में भाजपा के हित को देखा जाए तो उसके अनुसार भाजपा चाहती है कि लोकसभा के अगले चुनाव में राजद से उनका सीधा मुकाबला हो। भाजपा के लिए यह काफी हितकारी होगा। इस जिला कौन से नीतीश की इंडिया में वापसी के लिए जगह की खोज हो रही है। क्योंकि भाजपा यह बात अच्छी तरह जानती है कि यदि नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ हैं तो भाजपा की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई जरूर दिखेगी।