BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश Bihar Bhumi: अब नहीं लगाना होगा ब्लॉक या रेवन्यू ऑफिस का चक्कर, घर बैठे 72 घंटे में उपलब्ध होगा गांव व वार्ड का राजस्व नक्शा; जानिए तरीका Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस
03-Jul-2021 04:28 PM
By
PATNA : दरभंगा ब्लास्ट मामले में आरोपी सलीम और कफील को NIA कोर्ट ने 10 जुलाई तक रिमांड पर भेजा। IGIMS में हेल्थ चेकअप के बाद दोनों की पेशी आज NIA कोर्ट में हुई। NIA कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को 10 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया। एनआईए के अधिकारी अब दोनों से पूछताछ करेगी। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार संदिग्ध दोनों भाई मो. इमरान और नासीर को एनआईए के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह की अदालत में शुक्रवार को पेश किया गया। जहां से उन्हें सात दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजने का आदेश दिया गया। साथ ही एनआईए को पूछताछ के लिए एनआईए ने दोनों को 7 दिनों के रिमांड पर लिया। इमरान और नासीर से आज शनिवार को भी बेऊर जेल में पूछताछ की गयी। अब इस मामले में एनआईए चारों (इमरान, नासीर, सलीम और कफील) से अलग-अलग कमरे में पूछताछ करेंगी।
दरभंगा ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से मलिक ब्रदर्स की गिरफ्तारी के बाद NIA उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना से दो अन्य आरोपी सलीम और कफील को गिरफ्तार कर आज शनिवार को पटना लायी थी। जहां दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच पहले कोरोना टेस्ट के लिए गार्डिनर हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद आईजीआईएमएस में चेकअप के बाद एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एएनआई कोर्ट में सलीम और कफील की पेशी के बाद दोनों को 10 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को NIA की टीम मलिक ब्रदर्स को हैदराबाद से पटना लेकर आई थी। इमरान मलिक और नासिर मलिक का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन के साथ से जुड़े होने की बाद सामने आते ही दोनों की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों भाइयों को लेकर आज एनआईए की टीम सीधे हैदराबाद से पटना पहुंची थी। इनकी ही निशानदेही पर शामली के सलीम और कफील का ब्लास्ट में शामिल होने का पता NIA को चला था। जिसके बाद शामली से आज दोनों को भी गिरफ्तार कर पटना लाया गया।
एनआईए की टीम ने कैराना के रहने वाले सलीम से भी पूछताछ की थी। पूछताछ में सलीम ने कई अहम खुलासे किए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलीम ने बताया था कि कैसे पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन भारत की तबाही का प्लान तैयार कर रहे हैं। सलीम ने एनआईए के सामने जो खुलासे किए उसके बाद उसकी और कफील नाम के एक शख्स की गिरफ्तारी कर ली गई है। आतंकी संगठन भारत में तबाही मचाने के लिए इकबाल काना को संपर्क किया था. इकबाल काना यूपी के शामली का रहने वाला है.
दरभंगा ब्लास्ट मामले के तार पाकिस्तान से उस वक्त जुड़ गए जब हैदराबाद से इमरान और नासिर मलिक की गिरफ्तारी हुई. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हुए. साजिश के तार पाकिस्तान से कैसे जुड़े इसकी जानकारी लगी. पाकिस्तान से हवाला के जरिए शामली में रहने वाले सलीम को पैसे दिए गए और धमाके के बाद उसे करोड़ों रुपए मिलने वाले थे. पाकिस्तान से आईएसआई के हैंडलर ने मोबाइल के जरिए लगातार इमरान को लिक्विड बम बनाने का वीडियो भेजा और उसी वीडियो को देखकर लिक्विड बम बनाया गया था. एनआईए इस पूरी जांच को केवल दरभंगा तक सीमित नहीं रखना चाहता. उसका मकसद है कि इस आतंकी नेटवर्क में शामिल सभी लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाए.