कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
18-Aug-2023 11:17 AM
By Ranjan Kumar
KAIMUR : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी जनता दरबार लगाते हैं तो सबसे अधिक किसी चीज की शिकायत करने को मिलती है तो वह होता है जमीन से जुड़ा हुआ मामला। इस मामले में सुधार को लेकर काफी निर्देश भी देते हैं लेकिन इसके बावजूद भू राजस्व विभाग पदाधिकारियों में आए दिन घूसखोरी की खबरें निकलकर सामने आती रहती है। अबे ताजा मामला कैमूर से निकलकर सामने आया है जहां दाखिल खारिज करवाने के नाम पर घुस लिए जा रहे थे।
दरअसल, कैमूर जिले में जमीन के दाखिल खारिज में घूसखोरी चरम सीमा पर है। यहां जानबूझकर कर लोगों से पैसे ऐंठने के लिए उनके कामों को लटकार रहने की शिकायतें निकल कर सामने आती रहती है। हालांकि, जिले के डीएम के तरफ से घूसखोरी पर नियंत्रण को लेकर लगातार एक्शन भी लिया जा रहा है। इसके बाबजूद राजस्व कर्मचारी घुस लेने से बाज नहीं आ रहे। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला चैनपुर के मदूरना पंचायत से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दाखिल खारिज के एवज में ₹15000 घूस लेते हुए एक राजस्व कर्मचारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर अंचल के मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी वकील राय के पुत्र का दाखिल खारिज करने को लेकर 15000 रुपए घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्व कर्मचारी का पुत्र राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में पैसा ले रहा है। पहले ₹5000 उसे दाखिल खारिज में दिया गया तो और पैसे का डिमांड किया तो फिर उसे ₹10000 दिया गया। वीडियो में वह पैसा गिनते हुई नजर आ रहा है। जिसके बाद वह आश्वासन देता है कि अब काम हो जाएगा। हालांकि, इस वीडियो के सटीकता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
मालूम हो कि, इस वीडियो में नजर आ रहे राजस्व कर्मचारी का तबादला डेढ़ महीने भभुआ अंचल में कर दिया गया है । पैसा ले रहा व्यक्ति मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी वकील राय का पुत्र बताया जा रहा। लोगों की बातों को माने तो राजस्व कर्मचारी के जगह पर उनका पुत्र ही सारे सरकारी कागजातों की देखरेख और दाखिल खारिज संबंधित काम करता है। बुधवार की रात में उनके आवास पर छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी के दौरान पिता-पुत्र दोनों घर पर नहीं थे और न ही कोई कागजात या सामान बरामद हुआ।
इधर, इस मामले को लेकर चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक वीडियो को हम लोगों ने देखा है जिसमें राजस्व कर्मचारी वकील राय जो पहले मदूरना पंचायत के थे उनके पुत्र का पैसा लेते देखा गया है। वकील राय का पिछले डेढ़ माह पहले भभुआ अंचल में तबादला कर दिया गया है। वीडियो देखने के बाद भभुआ अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर विधि समाप्त कार्रवाई करने का हमने निवेदन किया है। अपने स्तर से भी जांच किया जा रहा है कि यह वीडियो कब का है। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगा उसपर कार्रवाई होगी।हमारे यहां लिखित या मौखिक किसी ने शिकायत नहीं दिया है। इसको लेकर वरीय अधिकारी को सूचना दे दिया गया है।