Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल
10-Aug-2022 10:51 AM
By
PATNA : बिहार में मचा सियासी घमासान लगभग थम चुका है. बिहार में सत्ता का समीकरण बदल चुका है. नीतीश कुमार नए सहयोगियों के साथ आज 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार में बदली सियासत पर कांग्रेस विधायाक दल के नेता अजित शर्मा FIRST BIHAR से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष माने जाते हैं, उनका निर्णय बहुत अच्छा है. महागठबंधन में सभी लोग मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव शपथ लेंगे. इसके बाद कैबिनेट विस्तार पर चर्चा किया जाएगा. भाजपा के साथ जो नीतीश कुमार थे, उनको भूल जाइए. आज महागठबंधन में आने के बाद सीएम नीतीश के चेहरे का मुस्कान देखिये. उन्होंने लोकतंत्र बचाने के लिए महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया है. वो शुरू से शेकुलर रहे हैं, इसीलिए हमने उनका समर्थन किया है. नीतीश कुमार बिहार को नई उच्चाईयों पर ले जाने के लिए काम करेंगे.
अजित शर्मा ने कहा कि जनता देख रही है कि नई सरकार बनी है. जनता चाहती है कि बिहार का विकास हो. महंगाई पर विराम लगे. युवाओं को रोजगार मिले. सरकारी विभागों में जो रिक्त पदों हैं, उनको कैसे भरे. इन सभी मुद्दों पर महागठबंधन काम करेगी. वर्तमान समय में देश को बचाने के लिए काम करने की जरूरत है. महागठबंधन अब अटूट है. हम सभ साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हम चाहेंगे कि वो आगे आये और पुरे देश को देखें. बिहार में वो सालों से काम कर रहे हैं. बिहार में विकास के जरिये देह की सेवा कर रहे हैं. अब उन्हें देश के लिए भी आगे आना चाहिए. सोनिया गांधी त्याग मूर्ति की चेहरा है, उन्होंने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया था. सोनिया गांधी यदि तय करेगी कि नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार होंगे तो हमसभी लोग उनके साथ हैं.
अजित शर्मा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के अन्दर फ्री तरीके से काम नहीं कर पा रहे थे. इसीलिए उन्होंने बहार आने का फैसला लिया. भाजपा की आदत है कि पहले डर दिखाओ फिर भगाओ. भाजपा देश के हीत में काम नहीं करती है. हमने देखा कि महाराष्ट्र में किस तरह से सरकार गिराया गया. भाजपा को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी. नीतीश ने एनडीए को कोई धोखा नहीं दिया. वो काम नहीं कर पा रहे थे, तो बहार आ गये. उन्होंने बिहार को काम किया है, भाजपा ने क्या किया है? ये बताए.