ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव BIHAR NEWS : बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! डकैतों ने परिवार को बंधक बना लाखों लूटा, जांच में जुटी पुलिस Bihar Crime News: बिहार में स्कूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल BIHAR NEWS : पिता से कहासुनी के बाद दर्दनाक घटना, नारियल बेचने वाले युवक ने उठाया खौफनाक कदम Tejashwi Yadav on Bihar Band : Tejashwi Yadav on Bihar Band: तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘गुंडई के बावजूद एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’ CBSE 2026 Board Exams : इन छात्रों के लिए 'परीक्षा संगम पोर्टल' पर विशेष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है CBSE का नया रूल Congress Bihar comment : बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं: कांग्रेस ने बिहार का उड़ाया मजाक, BJP-JDU भड़की BIHAR ELECTION : BIHAR ELECTION : जदयू के कद्दावर नेता के आने से पहले पाला बदलकर आए विधायक के माथे पर दिखने लगे पसीने, सबसे बड़ा सवाल बच पाएगा किला Bihar News: बैंक से पैसे निकालकर लाना भी चिंता का विषय, चोरों ने अब महिला को बनाया अपना शिकार

कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने किया दावा, झारखंड में सरकार गिराने की थी योजना

कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने किया दावा, झारखंड में सरकार गिराने की थी योजना

31-Jul-2022 05:19 PM

By

DESK: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कैश बरामदगी के बाद झारखंड के तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। रांची के खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा विधायक नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निलंबित कांग्रेस के तीनों विधायकों को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


बता दें कि कांग्रेस के इन तीन विधायकों की गाड़ी से हावड़ा में भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था। नोटों की संख्या इतनी थी की इसे गिनने के लिए मशीन तक मंगवाएं गये थे। कांग्रेस विधायकों के निलंबन और गिरफ्तारी के बाद सियासत भी तेज हो गयी है। विधायकों को तोड़ने का आरोप बीजेपी पर लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि जो महाराष्ट्र और एमपी में बीजेपी ने किया वही अब झारखंड में भी दोहराने की कोशिश की जा रही है।


झारखंड में बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने कांग्रेस के ही तीनों विधायक जिनके पास से कोलकाता में कैश मिला उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए दावा किया है कि इरफान अंसारी और राजेश कच्छप ने मुझे भी कोलकाता बुलाया था जहां से असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मिलने का प्रोग्राम था।


जयमंगल सिंह के पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कथित तौर पर झारखंड की सरकार को गिराने के बाद नई सरकार में हर एमएलए को मंत्री पद और 10 करोड़ रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया था। वही कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और राष्ट्रीय संचार प्रभारी जयराम रमेश का कहना था कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया गया जो बेनकाब साबित हुआ। उन्होंने कहा कि कई दिनों से असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा दिल्ली में थे। इस दौरान उन्होंने जिन विधायकों से बात की उसका रिकॉर्डिंग मेरे पास है। समय आने पर इसे सार्वजनिक किया जाएगा। 


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में एसयूवी गाड़ी की डिक्की से भारी मात्रा में कैश बरामद किया था। कैश इतनी थी कि इसे गिनने के लिए पुलिस को काउंटिंग मशीन तक मंगवाना पड़ गया था। गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल पुलिस ने पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी स्थित एनएच-16 पर एसयूवी कार को रुकवाया जिसमें झारखंड के तीन विधायक जो कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं उन्हें गाड़ी से उतारा गया और जब डिक्की की जांच की गयी तो पुलिस भी हैरान रह गयी।  


डिक्की में पांच-पांच सौ का गड्डी भारी मात्रा में रखा हुआ था। झारखंड के तीन विधायक की गाड़ी से कैश मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। जिसके बाद कांग्रेस की किरकिरी होने लगी। जिसके बाद कांग्रेस ने अपने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ रांची के अलगोड़ा थाना जाकर सरकार को अस्थिर करने का केस दर्ज कराया। फिलहाल तीनों विधायकों को गिरफ्तार कर 10 दिनों की  न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।