अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
17-Dec-2024 04:19 PM
By First Bihar
CM Nitish Yatra मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलने वाले हैं. पहले चरण में 23 से 28 दिसंबर तक वो बिहार के 5 जिलों की यात्रा करेंगे। यात्रा के क्रम में वे क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और जिलास्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस.सिद्धार्थ ने पत्र जारी किया है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की यह यात्रा महिला संवाद यात्रा से बिल्कुल ही अलग है. प्रगति यात्रा मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से आयोजित की गई है, वहीं महिला संवाद यात्रा का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से किया जा रहा है. इस यात्रा में डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री या ग्रामीण विकास मंत्री शामिल होंगे. बताया जाता है कि महिला संवाद यात्रा के एक-दो कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं.
सिर्फ प्रभारी मंत्री और स्थानीय मंत्री होंगे शामिल
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं, जिस जिले में मुख्यमंत्री की यात्रा होगी, वहां के स्थानीय मंत्री मौजूद रहेंगे. जिलाधिकारी को मंत्रियों की उपस्थिति को लेकर आग्रह करने का निर्देश दिया गया. प्रगति यात्रा के दौरान होने वाली समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव एवं डीजीपी मौजूद रहेंगे. साथ ही निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव या सचिव बैठक में मौजूद होंगे. संबंधित विभागों के मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी इन समीक्षात्मक बैठकों में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे. अन्य विभागों के सचिव भी वीसी के माध्यम से भाग लेंगे. इन समीक्षात्मक बैठकों में स्थानीय सांसद,स्थानीय विधायक, विधान पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे . लेकिन समीक्षा के बिंदु निर्धारित विषय वस्तु के अंतर्गत ही होंगे. समीक्षा संबंधित प्रपत्र बिहार विकास मिशन से मिलेगा.
23 दिसंबर से शुरू हो रही प्रगति यात्रा
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरूआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से होगी। 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। 26 दिसंबर को नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी। 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा।