Bihar News: भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे निदेशालय के चक्कर; नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी व्यवस्था Bihar News: भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे निदेशालय के चक्कर; नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी व्यवस्था Life Style: शरीर के ये छोटे-छोटे लक्षण न करें इग्नोर, हो सकते हैं गंभीर खतरे की चेतावनी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आई PM किसान निधि की 20वीं किस्त, तो करना होगा यह काम Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस
15-Oct-2021 05:45 PM
By
RAIPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. गांजा लोडेड कार ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. इस घटना का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जायेंगे.
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर में लगभग 100-150 लोग श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे. इस दौरान पीछे से लाल रंग की एक तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए निकल गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी ज्यादा गुस्से में हैं. गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर लिया है. लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
ऐसी जानकारी मिल रही है कि गाड़ी में काफी गांजा था. गाड़ी पर मध्यप्रदेश का नंबर प्लेट लगा हुआ है. पुलिस के मुताबिक एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राज्य के गृहमंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही मारे गए लोगों के परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करनी चाहिए.
जशपुर के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना में एक की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जेम्स मिंज ने बताया कि अस्पताल में एक शव को लाया गया था, जबकि अन्य घायल थे. घायलों में से दो को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है.
जशपुर के एसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों की पहचान राधेश्याम विश्वकर्मा के बेटे बबलू विश्वकर्मा (21) और रामजन्म साहू के बेटे शिशुपाल साहू (26) के रूप में की गई है. आरोपी बबलू विश्वकर्मा सिंगरौली, बैढ़न और शिशुपाल साहू सिंगरौली जिले के बरगवां थाना अंतगर्त बरगवान गांव का रहने वाला है.