ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे निदेशालय के चक्कर; नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी व्यवस्था Bihar News: भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे निदेशालय के चक्कर; नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी व्यवस्था Life Style: शरीर के ये छोटे-छोटे लक्षण न करें इग्नोर, हो सकते हैं गंभीर खतरे की चेतावनी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आई PM किसान निधि की 20वीं किस्त, तो करना होगा यह काम Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के ओडिशा और आंध्र प्रदेश से टकराने की संभावना, बिहार-झारखंड में दिखेगा असर

चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के ओडिशा और आंध्र प्रदेश से टकराने की संभावना, बिहार-झारखंड में दिखेगा असर

26-Sep-2021 04:30 PM

By

DESK: बिहार के मौसम में अगले दो से तीन दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। जिसके बाद पटना समेत 11 जिलों में ‘गुलाब’ का असर गहरे दबाव के रूप में परिवर्तित होकर चक्रवाती हवा के रुप में सक्रिय हो गया है। गुलाब तूफान ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टम की तरफ बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों के भीतर यह तूफान आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकरा सकता है। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम भाग स्थित झारखंड और बिहार में इसका असर कम दिखेगा।


इस दौरान बिहार और झारखंड में काले बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में गुलाब तूफान की सक्रियता के वजह से बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण मध्य स्थित पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, पटना, गया, बक्सर सहित 11 जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बिहार के अधिकांश हिस्से में आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 5 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्व और दक्षिण-पूर्व की तरफ हवा तेज चलेगी। 


बता दें कि बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के ओडिशा और आंध्र प्रदेश से आज टकराने की संभावना जतायी गयी है। इसे लेकर मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान "गुलाब" ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में आज 26 सितंबर की शाम को टकराएगा। इस तूफान की वजह से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। निचले इलाकों में बचाव दल को भेजा गया है और लोगों को बाहर निकालने का काम भी जारी है। इस तूफान की वजह से जिन जिलों में स्थिति गंभीर हो सकती है  वहां ODRF के 42 दल और NDRF के 24 दलों को तैनात किया गया है।


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि चक्रवात गुलाब को लेकर ओडिशा भवन में एक बैठक आयोजित की गयी। चक्रवात गुलाब के आज रात तक राज्य के करीब 10 जिलों में आने की संभावना जतायी गयी है जिसे लेकर हुई। जिसमें कई जरूरी बातों पर चर्चा की गयी।  


मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानि 26 सितंबर की शाम को टकराएगा। साथ ही इस तूफान के की वजह से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। 


गुलाब तूफान को लेकर IMD ने कहा है कि यह 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपत्तनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ सकता है। चिह्नित जिलों में कई निचले इलाके डूब जाएंगे। ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में अचानक बाढ़ आने की और भूस्खलन होने की आशंका भी है।