ब्रेकिंग न्यूज़

मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​ 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए

बक्सर से पकड़ा गया सुल्तान, जाली नोटों का सौदागर है आजमगढ़ का कुख्यात

बक्सर से पकड़ा गया सुल्तान, जाली नोटों का सौदागर है आजमगढ़ का कुख्यात

15-Jun-2022 07:34 PM

By

BUXAR: बक्सर रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने यूपी के कुख्यात सुल्तान खान को धर दबोचा है। सुल्तान आजमगढ़ के मुबारकपुर का रहने वाला है। सुल्तान जाली नोटों का सौदागर है जिसका कनेक्शन यूपी-बिहार-दिल्ली के अलावे कई राज्यों से है। जाली नोटों की वजह से नेपाल से भी उसका कनेक्शन रहा है। नोट डबल करने के नाम पर यह धंधा चलाता है। आरपीएफ के दो जवानों को पैसे का लालच देकर कैश से भरा बैग ट्रेन से उतरवा चुका है। उसी मामले में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। 


पटना के रेल SP प्रमोद कुमार मंडल की माने तो सुल्तान के कई ठिकानों को खंगाला गया। उसके बैंक अकाउंट को जब जांचा गया तब उसमें 44 लाख रुपए मिले जिसे फ्रीज किया गया है। सुल्तान खान पर उसके गृह जिले में ही हत्या, रेप, आर्म्स एक्ट और रंगदारी समेत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आजमगढ़ में सुल्तान मैरेज हॉल और होटल बनवा रहा है। इसके साथ ही पटना के राजीव नगर में भी इसने पत्नी के लिए आशियाना बना रखा है। जब से पत्नी को तलाक दिया तब से राजीव नगर में आना जाना बंद कर चुका है। 


दरअसल चंडीगढ़ का रहने वाला पारस पोपलानी बीते दिनों मगध एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था तभी बक्सर आरपीएफ में तैनात दो जवान ने उनके बैग की तलाशी ली थी। तलाशी लेने के बाद दोनों जवान प्रेम और कमेंद्र नाथ बैग लेकर ट्रेन से उतर गये थे। लेकिन इसका पता तब चला जब वे दिल्ली पहुंच गये थे। दिल्ली में ही पारस ने दोनों आरपीएफ जवान के बारे में शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी। पटना रेल एसपी के निर्देश पर बक्सर के रेल थाने में भी केस दर्ज हुआ।


 मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद दोनों आरपीएफ जवानों को जीआरपी ने धर दबोचा। तब साथ देने वाले अथमलगोला निवासी जीतेंद्र और गर्दनीबाग के उमेश सिंह उर्फ मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में आज आजमगढ़ के कुख्यात सुल्तान खान को दबोचा गया। बता दें कि आरपीएफ के आरोपी दोनों जवानों ने पुलिस को बताया था कि सुल्तान के कहने पर ही उसने बैग उतारे। इसके लिए 10-10 हजार रुपये मिले थे। बता दें कि सुल्तान और पारस पोपलानी एक दूसरे को पहले से जानते थे। नकली नोट के धंधे को डबलिंग का काम करता था। पारस पोपलानी ओरिजनल भारतीय नोट को देकर जाली नोट लेता था। अब पारस पोपलानी पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है।