Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत
19-Dec-2024 04:33 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के सदाकत आश्रम के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब लाठी-डंडे लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये। बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वो बीच सड़क पर बैठ गये तभी कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां बैठ गये। पटना में बीच सड़क पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच लाठियां चलने लगी। तभी बीच बचाव करने पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया। अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान को लेकर आज बिहार में जमकर बवाल हुआ।
बीजेपी और कांग्रेस नेता लाठी डंडे लेकर आमने सामने हो गये और एक दूसरे को ललकारने लगे। जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठियां चली। बीच बचाव करने के लिए पुलिस को उतरना पड़ गया। पटना पुलिस कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संभालने में जुटी है। इस दौरान दीघा-गांधी मैदान मार्ग पर आवागमन पूरी तरह जाम हो गया। सदाकत आश्रम के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी यातायात को बहाल करने में लगे है। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा सीमांत शेखर, मुकेश यादव प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा, कुलभूषण प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, रामराज यादव प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे।
दरअसल संसद में गुरुवार की सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक आंबेडकर पर दिये गये बयान को लेकर अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तभी इसी दौरान भाजपा और विपक्षी सांसद आमने-सामने आ गए। इस दौरान धक्का-मुक्की होने लगी। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है। जिसके कारण उनके सिर में चोट आई। बीजेपी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया। इस मामले पर राहुल गांधी ने उल्टे बीजेपी सांसदों पर ही आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में जाने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की।
संसद भवन में हुए धक्का मुक्की को लेकर पटना में आज खूब बवाल हुआ। घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस के दफ्तर के पास प्रदर्शन करने लगे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वही इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गये और फिर जमकर हंगामा हुआ। दोनों तरफ के लोग लाठी-डंडे एक दूसरे पर दिखाने लगे। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई। समय रहते मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत कराया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
वही राहुल गांधी द्वारा धक्का दिये जाने को लेकर बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। मुजफ्फरपुर में भी कांग्रेस कार्यालय के ठीक सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फुंका और जमकर नारेबाजी की।