कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
15-Jun-2023 09:06 AM
By Dheeraj Kumar
JAMUI: बिहार के जमुई जिले में 22 साल की शादी शुदा महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक महिला के ससुराल वाले को दिया।सूचना मिलते है ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना सिकंदरा थाना पुलिस को दिया. सिकंदरा पुलिस महिला की शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है.
घटना जिलें के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है जहां रानहन गांव बुधवार की शाम एक महिला महिला को ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से पीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. चेहरे पर चोट का निशान भी है और उसके बाद उसके शव को फांसी लगा दिया. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक महिला के ससुराल वाले को दिया.
मृतक महिला कि पहचान रिमझिम कुमारी 22 वर्ष पति दीपक राम के रूप में हुए है. ससुराल पक्ष के लोगो ने महिला के पति, सास और भैसुर और गोतनी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बारे में मृतक महिला की मां रेणु देवी ने बताया कि दो साल पहले अपनी बेटी की शादी सिकंदरा प्रखंड के रानहन गांव निवासी राजेंद्र राम के पुत्र दीपक राम के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ किया था. लेकिन छह महीने पहले से ही दामाद के द्वारा लगातार बाइक के लिए पैसे का डिमांड किया जाने लगा. इस दौरान कुछ पैसा भी दिया गया. लेकिन बाइक नहीं देने के कारण उसके साथ मारपीट करने लगा.
मां ने बताया की बुधवार देर शाम मेरी बेटी की हत्या गला दवाकर कर दिया गया और उसे फांसी से लटका दिया. मृतक महिला की मां ने बताया की बेटी की हत्या की खबर दामाद के द्वारा फोन पर दिया गया और कहा की बेटी का अंतिम संस्कार आकर कर लो. मां ने बताया की बार बार धमकी दिया जाता था कि पैसे नहीं देने पर बेटी को मार देंगे. इस दौरान उनलोगों ने छह महीने के बच्चे को अपने साथ ले गया. वही घटना को लेकर सिकंदरा थानाअध्यक्ष ने बताया कि एक महिला ने हत्या का रूप नहीं लग रहा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.