Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Security force action in kashmir: अचानक क्यों AK 47 और चाँद सितारा टैटू हटाने लगे कश्मीरी युवा ...वजह जानकर हो जायेंगे हैरान! Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप
07-Nov-2021 06:48 PM
By AKASH KUMAR
AURANGABAD: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें स्थान पर है। यही कारण है कि आए दिन बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बात औरंगाबाद की यदि करे तो जिले में हर दिन अपराधी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अभी कल ही शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के अगले दिन यानी आज रविवार को अपराधियों ने फिर एक युवक को गोलियों से भून डाला। अपराधियों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती दी जा रही है।
अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर दो लोगों को सरेआम गोली मारकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अपराधियों ने पहले शनिवार को गोह में दिनदहाड़े एक शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही अगले ही दिन रविवार को औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सनथुआं में तीन अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। घायल युवक को औरंगाबाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।
युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि अपराधी युवक से उसकी बाइक छीन रहे थे जिसका युवक ने विरोध किया था। जो अपराधियों को नागबार गुजरा और तीनों अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। करीब पांच गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में युवक को पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए दूसरे हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बता दें कि शनिवार को अपराधियों ने एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना गोह थाना क्षेत्र के चौठी विगहा गांव के मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान चौठीबिगहा गांव निवासी रफीक आलम के 34 वर्षीय पुत्र जुबैर खान के रूप में हुई थी। जो एक सरकारी शिक्षक थे। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम वे रफीगंज स्थित अपने पिता की टेलर की दुकान से वापस अपने गांव जा रहा थे।
रफीगंज पुल से अपने गांव जाने के क्रम में जैसे ही वे गांव की तरफ बढ़े पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने पीछे से सिर में गोली मार दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हे पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही घटना के चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे कि अपराधियों ने फिर आज एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी। एक के बाद एक आपराधिक वारदातों से इलाके के लोगों में भी दहशत व्याप्त है।