वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब
12-Nov-2024 07:56 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए TRE 3 के रिजल्ट को लेकर सबसे बड़ी खबर आ गयी है. BPSC सूत्रों से बड़ी खबर मिली है. TRE 3 के रिजल्ट की प्रक्रिया आज यानि 12 नवंबर की रात से ही शुरू हो जायेगी.
आज जारी होगा रोस्टर
बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए बिहार लोकसेवा आयोगा (BPSC) ने इस साल जुलाई महीने में ही परीक्षा ली थी. हालांकि इससे पहले मार्च में भी परीक्षा ली गयी थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण उसे रद्द करना पड़ा था. शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए लगभग साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था.
बीपीएससी से मिली जानकारी के मुताबिक आज रात वेबसाइट पर नियुक्ति के लिए रोस्टर जारी कर दिया जायेगा. अभ्यर्थी कैटेगरी और विषयवार सभी रिक्तियां देख पायेंगे. लेकिन अभी सिर्फ दो ही कैटगरी का रोस्टर जारी किया जायेगा. बिहार लोकसेवा आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज रात क्लास एक से पांच और 6 से 8 तक का ही रोस्टर जारी किया जायेगा.
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का फिलहाल रोस्टर नहीं
बीपीएससी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग से माध्यमिक औऱ उच्च माध्यमिक यानि क्लास 9 से 10 और क्लास 11-12 का रोस्टर नहीं मिला है. लिहाजा इन दो कैटगरी का रोस्टर जारी नहीं किया जायेगा.
इस दिन आयेगा रिजल्ट
बीपीएससी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्लास एक से पांच और क्लास 6 से 8 का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. इन दोनों कैटगरी का रिजल्ट बन कर तैयार है. 15 या 16 नवंबर को दोनों कैटगरी का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. आयोग ने फिलहाल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिजल्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
बता दें कि बीपीएससी तीसरे चरण की भर्ती के तहत, कुल 86 हजार 474 पदों पर बहाली की जाएगी. बीपीएससी टीआरई 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं है. इस भर्ती के लिए कुल 4.63 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसमें पहली से पांचवीं क्लास के लिए 1.03 लाख, छठी से आठवीं तक के लिए 1,42,420 और नौवीं व दसवीं के लिए कुल 1,02450 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.