ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

बिहार : सड़क किनारे खड़ी कंटेनर के पास मिले दो युवक के शव, हत्या या मौत सस्पेंस बरकरार

बिहार : सड़क किनारे खड़ी कंटेनर के पास मिले दो युवक के शव, हत्या या मौत सस्पेंस बरकरार

01-Jul-2023 11:27 AM

By PRABHAT SHANKAR

MUZAFFARPUR : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों के किसी न किसी की जान न जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क किनारे दो युवकों का शव बरामद किया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर दरभंगा एनएच 27 पर बेनीबाद ओपी के हनुमाननगर चौक के समीप दो युवकों का शव मिला है। जिसकी पहचान बेनीबाद ओपी के ही पागाडीह निवासी आर्यन कुमार पिता अमरेंद्र मंडल और अंकित कुमार पिता संजीव मंडल के रूप में हुई है। इन दोनों युवक का शव आज अहले सुबह गश्ती करने निकली पुलिस टीम के नजर में आई। जिसके बाद इसकी पड़ताल की गई।


बताया जा रहा है कि, आज अहले सुबह गश्ती पर निकली पुलिस टीम को मुजफ्फरपुर -दरभंगा एनएच 27 पर बेनीबाद ओपी के हनुमाननगर चौक के पास दो युवकों का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसके बाद गश्ती दल ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल के समीप ही एक  कंटेनर गाड़ी भी खड़ी नजर आई जिसका ड्राईवर को कर्मी फरार था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। 


वहीं, पुलिस की गश्ती दल ने सड़क पर अजब दोनों युवकों का शव बरामद किया जिसके सिर में चोट लगी थीं। जिसके बाद अब पुलिस को शक है कि वहीं खड़ी कंटेनर गाड़ी ने इन दोनों युवकों को ठोकर मार दी है।  जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया वहीं कंटेनर को जब्त कर लिया है।


इधर, इस घटना को लेकर मृतक के ग्रामीणों का कहना है कि गांव से चार युवक दो बाइक से रात निकले थे। दो युवक तो घर लौट आया पर इन दोनों युवक की मौत की सूचना आयी।लोग सशंकित है कि इन दोनों युवक की मौत दुर्घटना है या हत्या। वहीं , इस मामले में बेनीबाद ओपीध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस मौत की जांच में जुटी है जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।