बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
10-Jun-2023 03:29 PM
By Tahsin Ali
PURNIA : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसें में लोगों की जान नहीं जाती हो। इस पर काबू पाने को लेकर कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं। लेकिन, इसके बाबजूद इसपर काबू होता नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दो अलग - अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें दो बच्चे शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अ मौर थाना क्षेत्र के बघवा कोला के पास बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही हुई मौत हो गई। मृतक की पहचान मिस्टर के रूप में हुई है, जो अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर का रहने वाला था। वहीं, एक अन्य मामले में डगरूआ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई है।
वहीं, पहली घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि मिस्टर की मां ने घर का राशन के लिए उसे बोला था। वह अपनी बाइक पर सवार होकर राशन लाने के लिए बाजार जा रहा था। उसी दौरान बागवा कोला गांव के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मिस्टर बाइक से गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे मामले में बताया जा रहा है कि डगरूआ थाना क्षेत्र इलाके में दो बच्चे ट्रैक्टर पर सवार होकर एकसाथ खले रहे थे।तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दोनों बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।
इधर, इन दोनों मामलों की सुचना मिलने पर इलाकेके थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी हासिल की। उसके बाद पुलिस अपने तरीके से इस मामले में जानकारी इकट्ठा कर रही है। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज की गई है या नहीं इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।