Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Smart policing speedy justice: CCTNS और E-Sakhya App से मिलेगा जल्द और सटीक न्याय! पुलिस नही कर पायेगी आपको परेशान ,जानिए कैसे? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: बिहार का एक ऐसा थाना जहां लॉकअप ही नहीं, आरोपी के फरार होने के बाद हड़कंप, पहले भी हो चुकी है पुलिस की फजीहत
18-Dec-2024 03:53 PM
By Viveka Nand
Bihar Politics: बिहार में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा लेने वाली एक महत्वपूर्ण और चर्चित संस्था के मेंबर साहब इन दिनों सत्ताधारी दल के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं. मेंबर साहब दिन के उजाले में ही रूलिंग पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए. आयोग के मेंबर साहब को देखते ही लोग आश्चर्य में पड़ गए, और तरह-तरह की सुगबुगाहट शुरू हो गई. प्रतियोगी परीक्षा में हुए कई विवादों से जहां यह संस्था कटघरे में है, वहीं उसी संस्था के मेंबर साहब पार्टी कार्यालय में नेताओं की परिक्रमा कर रहे हैं. विपक्षी पार्टी और छात्र-शिक्षक नेता लगातार प्रतियोगी परीक्षा का संचालन करने वाली उक्त संस्था को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर मेंबर साहब सत्ताधारी दल के दफ्तर जाकर क्या बताना चाहते हैं ?
भगवा पार्टी के दफ्तर पहुंच गए मेंबर साहब
चूंकि मेंबर साहब, दिन के उजाले में अपनी गाड़ी से सत्ताधारी गठबंधन के बड़े दल के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. वे शायद इस भ्रम में थे कि उन्हें कोई पहचान नहीं पायेगा, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मौजूद कई नेताओं ने उन्हें पहचान लिया. जिससे मामले का खुलासा हो गया. बात मीडिया तक पहुंच गई है. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर इतने महत्वपूर्ण आयोग के मेंबर साहब को राजनैतिक दल के प्रदेश कार्यालय में आने की क्या जरूरत पड़ी..क्या अब वे भी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं ?
सत्ताधारी दल के दफ्तर पहुंचने के पीछे का क्या है राज...
सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मौजूद लोगों ने बताया कि मेंबर साहब कई नेताओं से मुलाकात करने को इच्छुक थे. इस दौरान एक विधान पार्षद से भी मुलाकात हुई. साथ ही पार्टी के कई अन्य नेताओं से भी आयोग के मेंबर ने मुलाकात की. इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया है. जिसमें सूबे के सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा का संचालन करने वाली संस्था के मेंबर साहब बचते हुए नजर आ रहे हैं. अब...किस मकसद से कमीशन के मेंबर साहब बिहार की सत्ताधारी पार्टी के कार्यालय पहुंचे, यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन चर्चा जबरदस्त है.
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित करती है यह संस्था
बता दें, मेंबर साहब उस संस्था के सदस्य हैं, जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस संस्था पर सरकारी नौकरी को लेकर परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन कराने की जिम्मेदारी है. इस संस्था में अध्यक्ष के अलावे पांच सदस्य हैं. बता दें, प्रो, साहब को राज्य सरकार ने 4 साल पूर्व ही 6 सालों के लिए आयोग का मेंबर बनाया था.