अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
09-Dec-2024 02:21 PM
By Ganesh Samrat
PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में विधानसभा सीटों पर दावे भी ठोके जाने लगे हैं। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इस बार हसनपुर सीट से बदले महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन की परेशानी बढ़ती दिख रही है। सीट जाने के डर से मुकेश रोशन खौफ में हैं। खौफ भी ऐसा कि मुकेश रोशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे।
दरअसल, समस्तीपुर के हसनपुर सीट से विधायक और लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव ने रविवार को महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने महुआ में सड़क और अस्पताल बनवाया है और महुआ का विकास करने का काम किया है। महुआ से हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो और कौन लड़ेगा? तेजप्रताप के इस ऐलान के बाद महुआ सीट से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन को उनकी सीट जाने का डर सताने लगा है। उनका डर वाजिब भी है, क्योंकि किसी और ने नहीं बल्कि पार्टी के चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने उनकी सीट से चुनाव लड़ने का जो एलान कर दिया है।
टिकट कटने के डर से सहमें महुआ विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं, वह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे लड़ेंगे, उनको कौन रोक सकता है। टिकट कटने के सवाल पर आरजेडी विधायक ने भारी मन से कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा उन्हें मंजूर है। तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद के बेटे हैं उनसे मैं अपनी तुलना कैसे कर सकता हूं, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं?
उन्होंने कहा कि अगर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो गांव जाकर खेत थोड़े ही न जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं जाकर क्लिनीक चलाएंगे। जनता की सेवा करने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं। पार्टी चीफ लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और महुआ की जनता के सहयोग से सदन में जाने का मौका मिला। 24 घंटे जनता और पार्टी की मजबूती के लिए काम करता हूं। अब पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
टिकट कटने के खौफ से सहमें महुआ विधायक मुकेश रोशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे। विधायक के रोने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तेजप्रताप के एलान के बाद मुकेश रोशन खुलकर कुछ बोल तो नहीं पा रहे हैं हालांकि इतना जरूर कह रहे हैं कि तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे हैं, वह चाहें तो बिहार के किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो राजनीति छोड़कर एक बार फिर से वह अपनी डॉक्टरी फिर से शुरू कर देंगे।
फर्स्ट बिहार/ झारखंड के लिए पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट..