बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
02-Jun-2023 07:39 AM
By First Bihar
MADHEPURA : आम लोगों के सुरक्षा की गारंटी पुलिस प्रसाशन के हाथों में होती है। लेकिन, जब दूसरों की सुरक्षा का भरोसा देने वाले पर ही हमला कर दिया जाए तो मामला कुछ और हो जाता है। अब एक ऐसा ही मामला मधेपुरा से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक भूमि विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया है।
दरअसल, जिले के वीरगांव चतरा पंचायत में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुरी तरह पिटाई होने से एएसआई राजू महतो पुलिस गाड़ी में ही बेहोश हो गए। उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस का हथियार छीनने का भी प्रयास किया। अरार ओपी के एएसआई राजू महतो के बयान पर तीन महिला सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि, वीरगांव चतरा पंचायत के चतरा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि विवादित जमीन पर एक पक्ष के लोग ट्रैक्टर चला रहे हैं। सूचना के बाद अरार ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर वापस लौटने लगी। इसी दौरान दो दर्जन लोगों ने लाठी, डंडा, रॉड, दबिया और अवैध हथियार के साथ पुलिस गाड़ी को रोक लिया। गाली-गलौज करने के साथ ही वे लोग मारपीट करने पर उतारू हो गए। पुलिस के अनुसार जान मारने की नीयत से उनपर अवैध हथियार से फायरिंग भी की गई। वाहन के अंदर किसी तरह उनलोगों ने जान बचाई। हमलावरों ने वाहन का गेट खोलने का प्रयास किया। वाहन का शीशा तोड़ कर लाठी-डंडे से मारपीट की गई। पुलिस जवानों ने सोने की चेन लूटने की बात की कही।
इधर, वहीं घटना के बाद देर रात भारी पुलिस बल के साथ गांव में दबिश दी गई। घटना में नामजद सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से गांव का माहौल तनावपूर्ण है। कुछ लोगों ने कहा कि पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई के चलते लोगों का गुस्सा फूटा। ओपीध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया गया है। घटना में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।