ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: गया में पुलिस की गुंडागर्दी, आर्मी जवान को पीटा.. कमर में गमछा बांध लाए थाने DRDO Humanoid Robot: बॉर्डर के लिए तैयार किए जा रहे 'आयरन मैन', जवानों की सुरक्षा के साथ दुश्मनों की बर्बादी की पूरी तैयारी Bihar News: सरकारी सिस्टम में बड़ी लापरवाही? 15 अफसरों को मिला नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब! Bihar News: राज्य के 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू, वैश्विक नौकरी होगी अब और भी आसान Bihar job update : बिहार में जल्द होगी 22,089 नर्सों की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान Bihar News: रिश्वत में वाशिंग मशीन और कैश लेते गिरफ्तार हुए दारोगा साहेब, निगरानी ने कुछ ऐसे दबोचा Cooperative Banks loan in Bihar: बिहार के 15 जिलों में खुलेंगे सहकारी बैंक, एक लाख लोगों को मिलेगा लोन Boycott Turkish Products: भारत में शुरू हुआ तुर्की का आर्थिक बहिष्कार, 2023 में हमारी दरियादिली देखी, अब भुगतो नाराजगी बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

बिहार : मॉर्निंग वाक पर निकले तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी

 बिहार : मॉर्निंग वाक पर निकले तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी

08-Jun-2023 07:23 AM

By First Bihar

BHAGALPUR : बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य के अंदर साथ ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान ना जाती हो। इसी कड़ी में अब ताजा मामला भागलपुर से निकलकर सामने आया है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी है।


मिली जानकारी के अनुसार,  शाहकुंड-अमरपुर एसएच पर किरणपुर चिरैया गांव के बीच पुलिया के पास अहले सुबह ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया।  जिससे  घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे का इलाज जारी है। मृतकों में दीनदयालपुर पंचायत के डोहराडीह पुस्तिया निवासी पूर्व प्रमुख किशोरी देवी के चचेरे ससुर लखन रजक (62 वर्ष) और अमरपुर थाना क्षेत्र के विश्वासपुर निवासी लखनलाल शर्मा शामिल हैं। वहीं किरणपुर गांव के सिद्धो यादव (55 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये।


 इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, पुस्तिया गांव के पूर्व प्रमुख के चचेरे ससुर लखन रजक अपने दो सहयोगियों के साथ सड़क मार्ग से मॉर्निंग वाक पर गये थे। पुल पर पहुंचते ही माॅर्निंग वाक के क्रम में दो साथी बैठ गये। इसी क्रम में शाहकुंड से अमरपुर जा रहे एक ट्रक ने विपरीत तरफ जाकर सामने से वृद्ध को रौंद डाला, जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतक वृद्ध मजदूर किस्म के हैं. उन्हें दो पुत्र व तीन पुत्री है। 


वहीं, सड़क हादसे में मौत की सूचना पाकर गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल के समीप सड़क पर रस्सी बांध व बाइक खड़ा कर रोड जाम कर दिया। परिजन ट्रक ड्राईवर पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग कर रहे थे। परिजन तत्काल सहायता राशि मुहैया कराने की मांग पर अड़े थे। सूचना पाकर बीडीओ अभिनव भारती पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजा दिलाने व ट्रक चालक पर कार्रवाई सहित अन्य आश्वासन देकर जाम तुड़वाया गया। इस दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रहा।


इधर, सड़क जाम के कारण बालू लदे ट्रक की लंबी कतार लग गयी। हालांकि, मुआवजा दिलाने व ट्रक चालक पर कार्रवाई करने की बात कहने पर माहौल थोड़ा शांत हुआ। थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक के पुत्र संतोष रजक के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।