ब्रेकिंग न्यूज़

Patna news: बिहार के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पटना में ट्रैफिक चालान मामलों का निपटारा नहीं होने पर हंगामा Patna news: बिहार के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, पटना में ट्रैफिक चालान मामलों का निपटारा नहीं होने पर हंगामा Nepali Students in India: नेपाल के छात्र भारत में क्या पढ़ते हैं? जानिए... उनके फेवरेट कोर्स Patna Crime News: पटना में प्लेटफार्म कोचिंग के संचालक अरेस्ट, करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा पुलिस ने दबोचा Patna Crime News: पटना में प्लेटफार्म कोचिंग के संचालक अरेस्ट, करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा पुलिस ने दबोचा BIHAR NEWS : करंट का कहर, 28 मवेशियों की दर्दनाक मौत, एनएच-31 जाम Dhirendra Shastri: गयाजी पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी को दे दी बड़ी नसीहत Dhirendra Shastri: गयाजी पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी को दे दी बड़ी नसीहत vehicle Number Plate: गाड़ी मालिकों के लिए जरूरी खबर! अब पुराने नंबर प्लेट पर नहीं चलेगा बल, जानें... क्या है मामला Bihar SVU Raid: शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण सस्पेंड, 3.76 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप

बिहार में दबंगों की हैवानियत: आधा कट्ठा जमीन जबरन अपने नाम लिखवाना चाहता था दबंग, महिला ने मना किया तो काट दिया स्तन

बिहार में दबंगों की हैवानियत: आधा कट्ठा जमीन जबरन अपने नाम लिखवाना चाहता था दबंग, महिला ने मना किया तो काट दिया स्तन

09-Dec-2023 07:30 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गांव के दबंगों का क्रूर चेहरा सामने आया है। 10 धुर जमीन लिखने के लिए दबंग कह रहे थे जब महिला ने जमीन लिखने से मना कर दिया तब दबंगों ने धारदार हथियार से बांह और स्तनों को काट दिया जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गयी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना तियाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव का है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


घटना की सूचना परिजनों पुलिस को दी जिसके मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गयी। महिला को भगवानपुर पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है। तियाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर वार्ड 6 निवासी कांग्रेस पासवान की 35 वर्षीय पत्नी पीड़िता वीणा देवी ने बताया कि उस पर हमला करने वाला आरोपी गांव का दबंग है वह किसी से नहीं डरता है। गांव के लोग उससे डरे रहते हैं।


 पीड़िता ने बताया कि उनके पति और बेटे दोनों बिहार से बाहर रहते हैं। वही काम धंधा करते हैं। उनके पास डेढ़ कठ्ठा जमीन है जिस पर गांव के दबंग की नजर है वो हर हाल में इसे अपने नाम करवाना चाहता है। इसके लिए वो उसके साथ जबरदस्ती करता है जबरन डेढ़ नहीं तो आधा कट्ठा भी अपने नाम करना चाहता है। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने कहा कम से कम 10 धुर जमीन लिखना ही पड़ेगा वरना तुम्हारा बुरा हाल कर देंगे। पीड़िता ने जब दस धुर यानि आधा कट्ठा जमीन दबंग के नाम से लिखने से मना किया तो वो आगबबूला हो गया और अपने साथियों को लेकर महिला के घर पर हमला बोल दिया। 


पहले तो साथियों के साथ मिलकर दबंग ने घर में तोड़-फोड़ की फिर महिला की पिटाई करने लगे इस दौरान महिला को निवस्त्र कर दिया और धारदार हथियार से दोनों स्तनों को काट दिया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गयी। दबंगों ने उसके बांह और पैर पर भी धारदार हथियार से हमला किया। खून से लथपथ महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी। जिसके बाद महिला के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इससे पहले सभी दबंग महिला पर हमला करने के बाद फरार हो चुके थे। 


इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद महिला को बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया जहां अभी उसका इलाज चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। महिला के प्राइवेट पार्ट में भी कई जगह पर कटने का निशान है। 


पीड़िता का कहना है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए सभी दबंग घर पहुंचे और तोड़फोड़ कर उसकी पिटाई करने लगे। बुरी नीयत से दबंगों ने उन पर हमला किया और साड़ी को खोल दिया और ब्लाउज फाड़कर निर्वस्त्र कर धारदार हथियार से स्तनों काट दिया। पीड़िता ने आरोपियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। अब देखना यह होगा कि इन दबंगों पर बेगूसराय पुलिस क्या कार्रवाई कर पाती है। आखिर कब तक आरोपी सलाखों के पीछे जा पाएंगे और कब तक अपराधियों में पुलिस का डर बनेगा। पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाएगा?